कीव (आईएएनएस)। यूक्रेन के जपोरिजिया में स्थित यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पाॅवर प्लांट पर रूसी सेना ने हमला किया है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने शुक्रवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी। शुक्रवार की सुबह एक ट्वीट में, मंत्री ने कहा: "रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पाॅवर प्लांट, जपोरिजिया एनपीपी पर हर तरफ से गोलाबारी कर रही है। आग पहले ही भड़क चुकी है। अगर यहां विस्फोट होता है, तो यह चेरनोबिल हादसे से 10 गुना बड़ा होगा। रूसियों को तुरंत हमला रोक देना चाहिए।' हालांकि प्लांट में हुए हमले से रिएक्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
रेडिएशन के स्तर में कोई बदलाव नहीं
इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने कहा कि आग के मद्देनजर पाॅवर प्लांट पर रेडिएशन के स्तर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आईएईए ने यह भी कहा कि आग ने "आवश्यक" उपकरण को प्रभावित नहीं किया है क्योंकि पाॅवर प्लांट में काम करने कर्मचारियों ने तुंरत आग पर काबू पा लिया। वैश्विक परमाणु संगठन ने आगे कहा कि वह यूक्रेन और अन्य लोगों के साथ परामर्श कर रहा है ताकि अधिकतम संभव सहायता प्रदान की जा सके क्योंकि यह मौजूदा कठिन परिस्थितियों में परमाणु सुरक्षा को बनाए रखना चाहता है।
आईएईए ने दी चेतावनी
न्यूक्लियर पाॅवर प्लांट की गंभीरता के मद्देनजर, आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने यूक्रेन के प्रधान मंत्री डेनिस श्यामगल और देश के परमाणु नियामक को चेतावनी दी है कि अगर रिएक्टर चल रही रूसी गोलीबारी की चपेट में आ गए, तो यूक्रेन में भारी तबाही होगी। यूक्रेन में वर्तमान में चार एक्टिव न्यूक्लियर पाॅवर प्लांट हैं, जिनमें जपोरिजिया भी शामिल है। यहां से देश भर की करीब 25 परसेंट बिजली बनती है।
International News inextlive from World News Desk