कीव (एएनआई)। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच एक राहत की खबर सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि, रूस ने यूक्रेन के मारियुपोल, वोल्नोवाखा में सात घंटे के लिए संघर्ष विराम दिया है, ताकि युद्ध में फंसे लोगों को खाना-पानी मुहैया कराने के आलावा उन्हे सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। आपको बता दें इस वक्त यूक्रेन के दो राज्य मारियुपोल और वोल्नोवाखा में लगभग 4 लाख 61 हजार लोग फंसे हुए हैं, जिनको इस युद्ध विराम के दौरान निकाला जा सकता है।
मारियुपोल और वोल्नोवाखा में युद्ध विराम
यूक्रेन की एक मीडिया हाउस 'द कीव इंडिपेंडेंट' ने इस खबर की पुष्टी करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया कि, 'मानवीय सहायता को पहुंचाने के लिए मारियुपोल और वोल्नोवाखा में स्थायी युद्ध विराम शुरू हुआ है। नागरिकों को निकालने और उन शहरों में भोजन के साथ-साथ दवा पहुँचाने का काम करेंगे। ट्वीट में लिखा गया कि, 'सीजफायर का समय स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरु होगा जो शाम को चार बजे तक चलेगा। लोगों को मारियुपोल से निकालने का समय सुबह 11 बजे का दिया गया। मारियुपोल से 440,000 लोग और वोल्नोवाखा से 21,000 लोग निकाले जाएंगे।'
फंसे लोगों को निकाला जाएगा बाहर
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के सलाहकार द्वारा भी एक बयान सामने आया है। सलाहकार ने बताया कि हमनें रुस के साथ युद्ध में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सहमति बना ली है मारियुपोल और वोल्नोवाखा में गोलाबारी बंद कर दी गई है, जो लोग युद्ध में फंसे हैं उनके नाम की सूची बनाकर बाहर निकालने के लिए रास्ते तैयार किए जा रहे हैं। वहीं इस युद्ध को समाप्त करने के लिए जल्द ही तीसरी बार बात चीत की योजना बन रही है।
International News inextlive from World News Desk