मास्को/बर्लिन/लंदन/ब्रसेल्स/मुंबई (एपी/राॅयटर्स)। रूस ने मंगलवार को पूर्वी यूक्रेन के दो प्रांतों को स्वतंत्र रूप से मान्यता दे दी है। ये इलाके यूक्रेन की सेनाओं के कब्जे में थीं। पश्चिमी देशों को डर है कि रूस यूक्रेन पर पूरी तरह हमला कर सकता है। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस से विद्रोही क्षेत्र को स्वतंत्र क्षेत्र के तौर पर मान्यता दे दी है। 2014 में उनकी स्वतंत्रता के समय जिस सीमा का उन्होंने दावा किया था वे इलाके अब यूक्रेन से आजाद हैं। यूक्रेन की सेनाओं ने आठ वर्षों के संघर्ष के दौरान 14 हजार लोगों की हत्या के बाद इन दोनों इलाकों पर कब्जा कर लिया था। रूस की तकरीबन 150,000 सैनिक यूक्रेन की सीमा के नजदीक तैनात हैं। पश्चिमी देशों के नेताओं ने चेतावनी दी थी कि रूस हमले की योजना बना रहा है।
जर्मनी ने सस्पेंड किया नाॅर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन
जर्मनी ने रूस से आने वाली नाॅर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन के मंजूरी की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। चांसलर ओलाफ स्कोल्जो ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन संकट को लेकर पश्चिम ने मास्को के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। स्कोल्जो ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन के दो राज्यों को स्वतंत्र क्षेत्र के तौर पर रूस द्वारा मान्यता देने की प्रतिक्रिया के तौर पर यह कदम उठाया गया है। रूस से अंतरराष्ट्रीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन किया है।
ब्रिटेन ने तीन रूसी अमीरों और पांच बैंकों पर लगाया प्रतिबंध
प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन गेन्नेडी टिमचेंको सहित तीन धनी लोगों के अलावा रूसी बैंकों के खिलाफ प्रतिबंध लगाएगा। पूर्वी यूक्रेन के दो राज्यों को स्वतंत्र क्षेत्र के तौर पर रूस द्वारा मान्यता देने के खिलाफ यह कदम उठाया गया है। जाॅनसन ने कहा कि यूके ने पांच रूसी बैंक रोसिया, आईएस बैंक, जनरल बैंक, प्रोम्सवाज बैंक और द ब्लैक सी बैंक पर प्रतिबंध लगाया है।
यूरोपीय संघ रूसी स्टेट बाॅन्ड के कारोबार और सैकड़ो लोगों पर लगा सकती है प्रतिबंध
यूरोपीय संघ के डिप्लोमेट तथा अधिकारियों ने कहा कि यूरोपीय संघ रूस पर प्रतिबंध लगा सकती है। इनमें सैकड़ो राजनीतिक और अधिकारियों को ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। अलगाववादी संस्थाओं द्वारा आयात-निर्यात पर रोक के साथ रूसी स्टेट बाॅन्ड के कारोबार भी प्रतिबंधित किया जा सकता है। कुछ डिप्लोमेट ने न्यूज एजेंसी राॅयटर्स से कहा कि यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री प्रतिबंध पर बात करने के लिए पैरिस में मुलाकात करेंगे। इस बैठक का फैसला पूर्वी यूक्रेन के राज्यों को स्वतंत्र क्षेत्र के तौर पर मान्यता देने के बाद लिया गया है।
2014 के बाद तेल कीमतें सर्वोच्च स्तर पर
रूस और यूक्रेन में तनाव के बीच मास्को ने रूसी सेना को स्वतंत्र घोषित किए गए पूर्वी यूक्रेन के विद्रोही इलाकों में घुसने के आदेश की वजह से मंगलवार को तेल कीमतें 2014 के बाद सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। इससे तेल की कीमत 100 डाॅलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है। संयुक्त राज्य अमेरिका और इसके यूरोपीय सहयोगियों ने रूस के खिलाफ नये प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं। प्रतिबंधों की बात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पूर्वी यूक्रेन के दो राज्यों को स्वतंत्र इलाके के तौर पर मान्यता देने की घोषणा के बाद हो रही है। इससे इलाके में शांति में खलल पैदा हो गया है।
भारतीय बाॅन्ड यिल्ड में उछाल, रुपये में कमजोरी
रूस-यूक्रेन तनाव के ताजा प्रकरण के बाद भारत के 10 वर्षीय बाॅन्ड यिल्ड में उछाल आया है। वहीं रुपये में कमजोरी आई है। 10 वर्षीय बाॅन्ड यिल्ड पिछले क्लोजिंग से 6 बेसिस प्वाइंट उछल कर मंगलवार को 6.75 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कच्चे तेल के भाव में तेजी से बाजार प्रभावित हो सकता है। निजी बैंक में एक कारोबारी ने कहा कि ऐसे हालात में सरकार उधारी ले सकती है।
Business News inextlive from Business News Desk