हावेरी (पीटीआई)। यूक्रेन के खारकीव में भारी गोलाबारी के बीच एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। जान गंवाने वाले छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा है जो कर्नाटक के हावेरी जिले का रहने वाला है। बेटे की मौत से पिता काफी दुखी हैं और उन्होंने भारतीय दूतावास पर यूक्रेन के खार्किव में फंसे भारतीय छात्रों की मदद नहीं करने का आरोप लगाया है। नवीन के चाचा उज्जनगौड़ा ने दावा किया कि नवीन की उस समय मौत हो गई जब वह अपने बंकर से करेंसी बदलने और कुछ खाने का सामान लाने के लिए निकला था।
पिता ने दूतावास पर लगाया लापरवाही का आरोप
दूर यूरोपीय देश में अपने बच्चे के मारे जाने की खबर मिलते ही इस जिले के चलगेरी में पीड़ित का घर उदास हो गया। शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए बड़ी संख्या में लोग घर पर उमड़ पड़े। लड़के के पिता ज्ञानगौदर ने शिकायत की कि भारतीय दूतावास से कोई भी खार्किव में फंसे छात्रों तक नहीं पहुंचा। उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि नवीन खार्किव मेडिकल कॉलेज में फोर्थ ईयर का स्टूडेंट था। उज्जनगौड़ा ने कहा कि कर्नाटक के अन्य लोगों के साथ नवीन खार्किव में एक बंकर में छुपा था। वह सुबह पैसे का लेन-देन करने और कुछ खाने के लिए निकला था, तभी गोलाबारी हुई जिसमें उसकी मौत हो गई।
सीएम ने पीड़ित परिवार से की बात
उज्जनगौड़ा ने कहा कि मंगलवार को जब उसने अपने पिता को फोन किया तो नवीन ने कहा कि बंकर में खाना और पानी नहीं है। बेटे के निधन के बारे में जानने के बाद, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ज्ञानगौदर को फोन किया और अपना दुख व्यक्त किया। बोम्मई ने ज्ञानगौदर को आश्वासन दिया कि वह अपने बेटे के शरीर को भारत वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वह विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के संपर्क में है।
International News inextlive from World News Desk