कीव (एएनआई)। यूक्रेन में लगातार दूसरे दिन भी रूसी सेना द्वारा हवाई हमले किए जा रहे हैं। राजधानी कीव में कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को इसकी सूचना दी। सीएनएन ने बताया कि यूक्रेन के डिप्टी इंटीरियर मिनिस्टर येवेन येनिन ने कहा कि कीव में विस्फोट यूक्रेन के "एंटी-मिसाइल सिस्टम शूटिंग" के कारण हुआ। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि कीव पर रूस "लगातार रॉकेट हमला" कर रहा है।
1941 में हुआ था ऐसा
दिमित्रो कुलेबा ने एक ट्वीट में कहा, "पिछली बार हमारी राजधानी ने ऐसा कुछ अनुभव किया था जब 1941 में नाजी जर्मनी द्वारा हमला किया गया था। यूक्रेन ने उस बुराई को हराया और इस बार भी हराएगा। पुतिन को हम रोकेंगे। रूस को यहां से निकालकर ही मानेंगे।' अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बेलारूस के माध्यम से यूक्रेन में प्रवेश करने वाले रूसी मशीनीकृत बल कीव से लगभग 32 किलोमीटर दूर थे।
रूस के मिलिट्री ऑपरेशन की निंदा
सोमवार को, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के अलग क्षेत्रों - डोनेट्स्क और लुहान्स्क - को स्वतंत्र संस्थाओं के रूप में मान्यता दी। बाद में, पुतिन ने डोनबास क्षेत्र में लोगों की "रक्षा" करने के लिए विशेष सैन्य अभियानों का आदेश दिया। यूके, यूएस, कनाडा और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने रूस के सैन्य अभियानों की निंदा की है और मास्को पर प्रतिबंध लगाए हैं।
International News inextlive from World News Desk