व्लादिवोस्तोक (एएनआइ)। रूस ने कहा कि वह अगले बीस सालों में भारत में बीस से अधिक परमाणु ऊर्जा इकाइयों को स्थापित करेगा। दोनों देशों के बीच परमाणु ऊर्जा के असैन्य उपयोग के लिए यह समझौता हुआ जो भारत की भावी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगा। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों देशों ने असैन्य उपयोग के लिए परमाणु समझौता किया है। दोनों नेताओं ने यह भी निर्णय लिया है कि अगले बीस सालों में रूस 20 से अधिक परमाणु इकाइयां भारत में स्थापित करेगा। हालांकि रूस के सहयोग से भारत में पहले से ही कुंडाकुलम परमाणु ऊर्जा प्लांट है। इसकी पहली और दूसरी इकाइयां काम भी कर रही हैं। जबकि तीसरी और चौथी निर्माणाधीन हैं।

अमेठी में बनेंगी एके-203

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कोरवा में क्लाशनिकोव श्रेणी की उन्नत राइफलों की निर्माण इकाई की स्थापना होगी। इंडो-राइफल प्राइवेट लिमिटेड इसका संयुक्त रूप से निर्माण करेंगे। इस संयुक्त उपक्रम में भारत की ओर से ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज बोर्ड (ओएफबी) और रूस की ओर से रोसोनबोरोन एक्सपोर्ट्स और क्लाशनिकोव कंपनियां राइफलों का निर्माण करेंगी। इस साझेदारी में ओएफबी की हिस्सेदारी 50.5 फीसद की होगी और रूसी पक्ष बाकी के 49.5 फीसद का हिस्सेदार होगा। प्रसिद्ध क्लाशनिकोव श्रेणी की सबसे उन्नत राइफलों से भारतीय सुरक्षा बलों को खासी मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार दोनों देश भारत में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त उपक्रम के रूप में सैन्य उपकरणों का भी निर्माण करेंगे।

रूस पहुंचे पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात, दोनों नेता पहुंचे शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स

अगले साल फिर आने का न्योता

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को अगले साल मॉस्को आने का न्योता दिया है। प्रधानमंत्री को वर्ष 2020 में रूस के विजय दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है। यह मौका द्वितीय विश्व युद्ध में 'ग्रेट पैट्रियाटिक वॉर' के दौरान नाजियों पर जीत का 75वां जश्न होगा। मोदी ने यह न्योता स्वीकार करते हुए पुतिन को भी भारत में होने वाले अगले सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है। पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि वह नवंबर में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में भी उनसे मुलाकात करने के इच्छुक हैं। रूस ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रू द अपोस्टल' से सम्मानित करने का भी एलान किया है।

International News inextlive from World News Desk