अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी रूस ने
अमेरिका ने रूस के इस कदम को अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाला बताया है. अमेरिका का कहना है कि रूस के इस कदम से वहां महंगाई बढ़ेगी. जिससे रूस के लोगों को ही परेशानी झेलनी पड़ेगी. अमेरिका के मुताबिक रूस के इस निर्णय से उसकी इकॉनॉमी पर भी बुरा असर पड़ेगा. रूस यूरोपियन देशों से फल और सब्जियों इंपोर्ट करने वाला एक प्रमुख देश है. हालांकि अमेरिका से खाद्य पदार्थों के आयात के मामले में इसका स्थान 23 वां है नंबर है. अमेरिका से मुख्य तौर पर यह पोल्ट्री प्रोडक्ट्स इंपोर्ट करता है.
एक साल के लिए है ये बैन
पुतिन ने इंपोर्ट बैन के सरकारी आदेश पर बुधवार को सिगनेचर किए. इस आदेश में कहा गया है कि रूस उस पर बैन लगाने वाले देशों से सभी तरह के कृषि और खाद्य उत्पादों के इंपोर्ट पर एक साल तक के लिए रोक लगाई जा रही है. यूरोपीयन यूनियन के स्पोक्सपर्सन ने इस पर कोई भी कमेंट करने से इंकार किया है.
हालांकि अमेरिका का मानना है कि रूस के बैन से उस पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. अमेरिका का यह बी मानना है कि रूस ने यह सब कुछ बदला लेने के लिए किया है. अमेरिका और यूरोपियन यूनियन पर बैन लगाने के बाद अब रूस अर्जेंटीना, ब्राजील और इक्वाडोर से इंपोर्ट कर सकता है.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk