यहां चूहा पाला तो होगी जेल,जानें कनाडा के अजीबोगरीब कानून

1- ड्राइवर को पहननी होती है ड्रेस

कनाडा में नोवा स्कोटिया के हेलीफैक्स में टैक्सी ड्राइवर के टी शर्ट पहनने पर मनाही है। काम के दौरान उन्हें मिलिट्री जैसा जैकेट ही पहननी पड़ती है।

यहां चूहा पाला तो होगी जेल,जानें कनाडा के अजीबोगरीब कानून

2- अगर पेड़ पर चड़े तो जाना होगा जेल

कनाडा में पेड़ पर चड़ना मना है। यहां पेड़ म्यूनसिपल कोर्पोरेशन की प्रॉपर्टी हैं। कोई भी इस तरह की प्रॉपर्टी को नुकसान नही पहुचा सकता।

यहां चूहा पाला तो होगी जेल,जानें कनाडा के अजीबोगरीब कानून

3- पब्लिक प्लेस पर सांप ले जाना है मना

 कनाडा के फ्रेडेरिक्टन में पब्लिक प्लेस पर सांप ले जाना गैर कानूनी है। कानून की अनदेखी करने पर जेल भी जाना पड सकता है।

यहां चूहा पाला तो होगी जेल,जानें कनाडा के अजीबोगरीब कानून

4- हॉर्न बजाना मना

 कनाडा की सड़कों पर किसी भी तरह के हॉर्न बजाने पर पाबंदी है हालांकि ऐसा साइकिल के लिए है।

यहां चूहा पाला तो होगी जेल,जानें कनाडा के अजीबोगरीब कानून

5- गाली देने पर जाना पड़ेगा जेल

कनाडा में किसी को भी पब्लिक पार्क में गाली देने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

यहां चूहा पाला तो होगी जेल,जानें कनाडा के अजीबोगरीब कानून

6- लाउड म्यूजिक पर पाबंदी

कनाडा के विंडसोर ओंटारियो में पार्को में या किसी और पब्लिक प्लेस पर गाने या फिर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने पर पाबंदी है।

यहां चूहा पाला तो होगी जेल,जानें कनाडा के अजीबोगरीब कानून

7- चूहा नही बन सकता पालतू

 कनाडा में चूहे को पालने के लिए सरकारी अनुमती लेनी पडती है। यहां पर चूहों का व्यापार करने पर कानूनी कारवाई भी हो सकती है।

Weird News inextlive from Odd News Desk