वोटिंग होगी इस मामले पर

अब इस पर रिप्रेजेंटेटिव एसेंबली में वोटिंग होगी. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूल्स कमेटी ने चार के मुकाबले सात वोटों से इस प्रपोजल को मंजूरी दी. रिप्रेजेंटेटिव एसेंबली में इस पर अगले हफ्ते मतदान कराए जाने के आसार हैं. ओबामा के खिलाफ मुकदमे के इस प्रस्ताव को रूल्स कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद रिप्रेजेंटेटिव एसेंबली और सरकार के बीच विवाद बढ़ गया है.

रिपबल्किन और डेमोक्रेट्स में मतभेद

रिपब्लिकन सांसदों का कहना है कि मुकदमे का मकसद, ओबामा की फेमस हेल्थ बिल के एक्जीक्यूशन से रिलेटेड पॉलिसी में चेंज को लेकर, कांग्रेस में गतिरोध पैदा करने के लिए उनकी ( ओबामा की) जिम्मेदार तय करना है. इस बीच, ओबामा और कांग्रेस के डेमोक्रेट सदस्यों ने इसे चुनावी साल में राजनीतिक हथकंडा करार दिया है.

पावर को मिसयूज कर रहे ओबामा: रिपब्लिकंस

मुकदमे में खास तौर पर उस प्रोविजन में देरी करने के ओबामा के डिसीजन पर कॉन्संट्रेट किया गया है, जिसके मुताबिक एम्लॉयर्स के लिए एंप्लॉइज का बीमा कराना मैनडेटरी होगा. रिपब्लिकन सांसदों का कहना है कि ओबामा 2015 तक प्रोविजन को पेंडिंग रख कर सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. अगर प्रतिनिधि सभा मुकदमा करने की मंजूरी दे देती है, तो इस पर आगे फैसला फेडरल जज करेंगे.

International News inextlive from World News Desk