3.2 इंच की है डिस्प्ले
इस Rufus Cuff टैबलेट में आपको 3.2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह डिवाइस TI Cortex A9 Processor पर रन करेगी। वहीं यह 16, 32 और 64जीबी स्टोरेज वैरिएंट्स में मौजूद होगा। Rufus Cuff में आपको 1175mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा कनेक्टिविटी पर ध्यान दें, तो इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसमे फ्रंट फेसिंग कैमरा और वाइब्रेशन अलर्ट भी उपलब्ध है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह थोड़ा पिछड़ गया। इन दिनों जहां अन्य हैंडसेट लॉलीपॉप और मार्शमैलो ओएस पर रन कर रहे हैं। वहीं Rufus Cuff में आपको किटकैट ओएस मिलेगा। यह टैबलेट वॉटरप्रूफ नहीं है।
मार्केट में हैं ढेरों स्मार्टवॉच
जैसे कि मार्केट में कई बड़ी कंपनियों की स्मॉर्टवॉचेज उपलब्ध हैं। ऐसे में Rufus Cuff एक बड़ा ब्रांड बन जाए यह थोड़ा मुश्किल है। मोटो 360 और एलजी जैसे नामी ब्रांड की घड़ियां काफी बिक रही हैं। यूजर्स इन स्मार्टवॉचेज को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यही नहीं एप्पल और सैमसंग भी इस रेस में शामिल है। ऐसे में Rufus Cuff अपनी अलग डिजाइन के चलते कुछ यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। वैसे भी टैबलेट को हाथ में पहनना अपने आप में वाकई शानदार एक्सपीरियंस होगा।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk