350वीं जयंती पर 350 रुपये का सिक्का
नई दिल्ली (प्रेट्र)। वित्त मंत्रालय ने अपनी एक अधिसूचना में कहा है कि केंद्र सरकार सिखों के 10वें व अंतिम गुरु गोबिंद सिंह के 350वीं जयंती पर 350 रुपये का सिक्का जारी करेगी।
(गुरु ग्रंथ साहिब, फाइल फोटो : एएफपी)
35 ग्राम के सिक्के में 50 ग्राम होगी चांदी
इसमें कहा गया है कि सिक्का 35 ग्राम का होगा। इसमें 50 प्रतिशत चांदी होगी। सिक्के में 40 प्रतिशत तांबा और 5 प्रतिशत निकेल और 5 प्रतिशत जिंक मिलाया जाएगा।
(स्वर्ण मंदिर, अमृतसर, फाइल फोटो : एएफपी)
राष्ट्रीय चिह्न के नीचे लिखा होगा 350 रुपये
अधिसूचना के मुताबिक सिक्के में राष्ट्रीय चिह्न के नीचे 350 रुपये लिखा होगा। 350 के आगे रुपये का सिंबल बना होगा।
(स्वर्ण मंदिर में पूजा करते सिख योद्धा निहंग, फाइल फोटो : प्रेट्र)
सिक्के के पीछे होगा तख्त श्री हरमिन्दर जी
सिक्के के पिछले हिस्से में बीचोंबीच तख्त श्री हरमिन्दर जी पटना साहिब की तस्वीर बनी होगी। सिक्के में बाईं ओर साल 1666 और दाहिनी ओर 2016 अंकित होगा।
(तख्त हरमिन्दर साहिब के सामने सेल्फी लेती मुस्लिम युवतियां, फाइल फोटो : प्रेट्र)
Business News inextlive from Business News Desk