सामने आया कुछ ऐसा
फोन की लीक हुई तस्वीर को देखने में ये समझ में आ रहा है कि ये एक साधारण फीचर फोन होगा। ये बिल्कुल नोकिया के फीचर फोन की तरह दिखाई दे रहा है। इंडिया के ज्यादातर फीचर फोन्स की तरह इस फोन में भी बीचों-बीच D-Pad दिखार्द दे रहा है। की-पैड की शुरुआत कई शॉर्टकट की के साथ होती है। मसलन MyJio, Jio Live TV, Jio video और Jio Music का बटन। ये सारे बटन फोन में डिसप्ले के ठीक नीचे दिए गए हैं।
ऐसा है की-पैड
फोन T9 की-पैड के साथ आया है। इसी के साथ ही हर फीचर फोन की तरह इसमें भी टॉर्च लाइट के लिए अलग से बटन दिया गया है। फोन को लेकर सामने आई पिछली रिपोर्ट्स पर गौर करें तो जियो नई कैटेगरी के फोन्स पर काम कर रहा है। ये इसके मोबाइल बिजनेस और नेटवर्क को बढ़ाने में काफी हद तक इसकी मदद करने वाला है।
पढ़ें इसे भी : ये 7 हैं साल की सबसे बड़ी खोज
4G कनेक्टिविटी को करेगा सपोर्ट
इसके बारे में ये भी खासतौर पर बताया गया है कि ये फोन भले ही फीचर फोन होगा, लेकिन ये VoLTE फीचर के साथ पूरी तरह से 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ये कॉलर को सेल्युलर फोन का फायदा भी देगा। इसके आगे बताया गया है कि जियो इन VoLTE फोन्स को 999 रुपये कीमत की शुरुआत से मार्केट में उतारेगा।
पढ़ें इसे भी : ऐसे पासवर्ड चुटकियों में टूट जाते हैं, आपके भी ऐसे हैं तो तुरंत बदल डालें
जल्द आएंगे और सस्ते फीचर फोन
एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस दो और काफी सस्ते फीचर फोन्स पर बेहद तेजी के साथ काम कर रहा है। इनकी कीमत 1,000 और 1500 रुपये तक होगी। इन फोन को लेकर इस तरह की संभावना जताई गई है कि ये मार्च तक मार्केट में आएंगे। फिलहाल अभी की बात करें तो इस समय इंडिया में सबसे सस्त 4G स्मार्टफोन 2500 रुपये का है। लावा, इंटेक्स, ZTE और सैमसंग कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो इस तरह के सस्ते स्मार्टफोन बेच रही हैं।
पढ़ें इसे भी : गौर करिए...अपने प्यारे Facebook के बारे में क्या ये सब भी जानते हैं आप
Image courtesy : Fonearena
Technology News inextlive from Technology News Desk