कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 में क्या ऐसा दिन भी आएगा, जब हम अंत में एक कप्तान को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे? अगर सिक्का नवी मुंबई में गुजरात टाइटंस के खिलाफ संजू सैमसन के पक्ष में गिरता है, तो राजस्थान रॉयल्स ऐसा कर सकती है। क्योंकि उन्हें चार मैचों में तीन जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए मिली है। राजस्थान के लिए गेंद से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने कहर ढाया हुआ है। बोल्ट ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर रॉयल्स की तीन रन की जीत में दिखाया कि अगर नई गेंद का गेंदबाज पावरप्ले में कुछ कमाल करता है तो लक्ष्य का बचाव किया जा सकता है।
राजस्थान की बैटिंग में दम
बल्ले के साथ, जोस बटलर और शिमरोन हेटमायर महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, देवदत्त पडिक्कल ने शुरुआती स्थान पर पदोन्नत होने के बाद खिलना शुरू कर दिया है, और सैमसन पहले गेम के बाद से बड़ा स्कोर बनाए बिना अच्छे दिख रहे हैं। हालांकि, एक कमजोरी है जिसे कई बार उजागर किया गया है वो है निचला-मध्य क्रम। नंबर 6 पर, रियान पराग ने ज्यादा योगदान नहीं दिया है, और सातवें नंबर पर अश्विन पावर प्लेयर नहीं है जो कुछ टीमें उस स्थान पर चाहती हैं।
गुजरात की गेंदबाजी है पाॅवरफुल
गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी भी मजबूत रही है। लॉकी फर्ग्यूसन 145kph से अधिक की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं, मोहम्मद शमी को नई गेंद मिल रही है, राशिद खान के पास चार बेहतरीन ओवर हैं और हार्दिक पांड्या अपना कोटा पूरा कर रहे हैं। हालांकि टाइटन्स के पास एक समस्या है, जो उनकी पहली हार का कारण बना। विदेशी धुरंधर बल्लेबाजों मैथ्यू वेड और डेविड मिलर से रन नहीं आ रहे हैं। उन्हें बहुत जल्द फाॅर्म में वापस आना होगा।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रासी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन।
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड / रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे।