भूटान नरेश जिग्मे खेशर नामग्याल वांगचुक भारत में पढ़ी जेटसन पेमा के संग आज गुरुवार को शादी के बंधन में बंध रहे हैं. भारत के दोस्त और पड़ोसी इस छोटे से देश के लिए यह काफी इंपार्टैंट अकेजन है. ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई कर चुके नरेश वांगचुक (31) की मंगेतर पेमा एक पायलट की बेटी हैं. पेमा उनसे 10 साल छोटी हैं.
थिंपू से 71 किमी दूर हिस्टारिकल सिटी पुनाखा में 17 सेंचुरी के एक किले में बौद्ध परंपरा और रीति रिवाजों के साथ यह भव्य समारोह आयोजित होगा. पेमा इस समय लंदन के रिजेंट कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं. पेमा ने 2006-2008 के बीच अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश के सनावर से पूरी की थी.
पुनाखा जोंग के नाम से फेमस एक किले को शाही शादी समारोह के लिए सजाया गया है. चारों तरफ से पहाड़ और नदियों से घिरे इस किले में शाही जोड़ा करीब 1,500 गेस्टस् की मौजूदगी में रस्में पूरी करेगा. उम्मीद है कि इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी उनके पति राबर्ट वाड्रा, कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और पश्चिम बंगाल के गवर्नर एमके नारायणन भी शामिल होंगे. अनुमान है कि करीब सात लाख भूटानवासी शादी के इस भव्य प्रोग्राम को लाइव देख रहे होंगे.
भूटान में इससे पहले इस तरह से किसी रायल वेडिंग का लाइव टेलीकास्ट नहीं हुआ है. थिंपू और इसके आसपास रहने वाले यूथ की इस नई पीढ़ी के लिए यह एक हिस्टारिकल इवेंट है. शाही सरकार ने वेडनेसडे से तीन दिन की सरकारी छुट्टी भी डिक्लेयर की है.
पार्टी में पारंपरिक भूटानी रेसेपीज की 54 किस्में पेश की जाएंगी. इसमें विदेशी शराब या खाने की व्यवस्था नहीं होगी. सिंप्लीसिटी और काइंडनेस के लिए फेमस वांगचुक ने छह नवंबर 2008 को पिता जिग्मे सिंग्ए वांगचुक की जगह पर गद्दी संभाली थी. इस साल अप्रैल में ब्रिटेन में प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी के बाद यह सबसे ज्यादा फेमस शाही शादी है.
International News inextlive from World News Desk