ब्रिटेन का रॉयल कपल प्रिंस विलियम और उनकी वाइफ प्रिंसेज केट मिडिलटेंट तीन दिन की ईस्ट कोस्ट जर्नी के लिए कल यानि संडे ईवनिंग करीब 5 बज कर 45 पर न्यूयॉर्क पहुंचे. ड्यूक एंड डचेस ऑफ कैंब्रिज के कपल को लेकर काफिला जब न्यूयॉर्क के अपर इस्ट साइड के कार्लाइल होटल पहुंचा तो वहां पर ऑफीशियल्स के साथ उनके फैंस की भारी भीड़ भी दोनों को वेलकम करने के लिए प्रेजेंट थी. विलियम और केट ने भी होटल में एंटर होने से पहले वहां प्रेजेंट लोगों को स्माइल के साथ रिस्पांस किया.
रॉयल कपल की ये फर्स्ट ऑफीशियल यूएस विजिट है. जिसमें वो 26/11 के मेमोरियल को भी विजिट करेंगे. खास बात ये है कि जिस होटल में ड्यूक और डचेस ऑफ कैंब्रिज ठहरे हैं वो विलियम की मदर लेट प्रिसेंज डायना का फेवरेट होटल है जहां वो नाइंटीज में अपनी विजेट्स के दौरान अक्सर ठहरती थीं. अपनी सेकेंड टाइम प्रेगनेंट वाइफ के साथ वहां ठहरना प्रिंस विलियम के लिए एक इमोशनल स्टे हो सकता है. प्रिंसेज केट नेक्स्ट ईयर अप्रेल तक अपने सेकेंड बेबी को बर्थ देंगी.
न्यूयॉर्क में ब्रिटिश कॉमर्स कान्स्यूलेट ने ट्वीट किया है कि द ड्यूक एंड डचेस ऑफ कैंब्रिज न्यूयॉर्क पहुंचे इसके साथ ही रॉयल कपल की एक पिक्चर भी शेयर की गयी है. इस विजिट के दौरान विलियम मंडे को व्हाइट हाउस में यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा से भी मिलेंगे. इस मीटिंग में इललीगल ट्रेड इन वाइल्ड लाइफ पाकर्स के बारे में डिस्कशन होगा.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk