केट ने पश्चिमी लंदन में पैडिंगटन स्थित सेंट मैरी अस्पताल के प्राइवेट लिंडो विंग में शाही बच्चे को जन्म दिया.

शाही परिवार के इस नए सदस्य का जन्म ब्रितानी समय के अनुसार शाम चार बजकर 24 मिनट पर हुआ और नवजात शिशु का वजन तीन किलो 628 ग्राम है.

महल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि डचेज़ और उनकी संतान, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और रात भर अस्पताल में ही रहेंगे.

शाही बच्चे के पैदा होने की खबर परंपरा के अनुसार बकिंघम पैलेस में सुसज्जित पट्टिका पर प्रदर्शित की गई है.

ब्रिटेन में रॉयल बेबी के जन्म पर जश्न

बुलेटिन

इससे पहले सेंट मैरी अस्पताल से शाही महल का एक अधिकारी मेडिकल स्टाफ का हस्ताक्षर किया हुआ बुलेटिन पुलिस की देखरेख में महल ले गया.

इस बुलेटिन महारानी के स्त्री रोग विशेषज्ञ मार्कस सेटचेल के हस्ताक्षर थे जिनकी देखरेख में शाही बच्चे ने जन्म लिया.

केन्सिंग्टन पैलेस की एक प्रेस विज्ञाप्ति के अनुसार शाही बच्चे के जन्म के समय ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज यानी  प्रिंस विलियम भी मौजूद थे. शाही परिवार के नए सदस्य को प्रिंस ऑफ़ कैम्ब्रिज के नाम से जाना जाएगा और वो राजगद्दी के तीसरे वारिस होंगे.

विज्ञप्ति के अनुसार, “महारानी, ड्यूक ऑफ एडिनबरा, प्रिंस ऑफ वेल्स, डचेज़ ऑफ कॉर्नवाल, प्रिंस हैरी और दोनों परिवारों के लोगों को इस ख़बर के बारे में सूचित कर दिया गया है और सभी इससे प्रफुल्लित हैं.”

जश्न

ब्रिटेन के शाही घराने में आया नया राजकुमार

जब शाही परिवार के नए सदस्य के आगमन की घोषणा की गई तो उस समय बड़ी संख्या में शुभचिंतक और पत्रकार अस्पताल के बाहर खड़े थे जबकि बकिंघम पैलेस के बाहर भारी संख्या में लोगों ने शाही बच्चे के जन्म के बुलेटिन को लगाए जाने के समय जश्न मनाया.

केन्सिंग्टन पैलेस के प्रवक्ता ने बताया कि बच्चे के नाम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.

प्रिंस ऑफ़ वेल्स ने एक अलग बयान में कहा कि वो और डचेज़ ऑफ कॉर्नवेल अपने पहले पोते के जन्म से प्रफुल्लित हैं.

उन्होंने कहा, “ये विलियम और कैथरीन के लिए एक विशेष पल है और हम उनके बेटे के जन्म से रोमांचित हैं. दादा-दादी बनना किसी की भी जिंदगी में एक अनोखा क्षण होता है. हाल के महीनों में कई लोगों ने मुझे इस सुखद अनुभूति के बारे में बताया है. मुझे पहली बार दादा बनकर गर्व और खुशी हो रही है और हम बच्चे को देखने के लिए बेक़रार हैं.”

आर्कबिशप ऑफ़ केंटरबरी

बीबीसी के शाही मामलों के संवाददाता पीटल हॉन्ट का कहना है कि ड्यूक और डचेज़ ने अपनी संतान के पैदा होने की खबर अपने परिवार को देने से पहले खुद उसके साथ कुछ समय बिताया.

स्वागत

बीबीसी संवाददाता के अनुसार शाही डॉक्टर ने शाही परिवार के नए सदस्य के आगमन को “अदभुत बच्चा, सुंदर बच्चा” कहा है.

ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड  कैमरन ने डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में इस ख़बर का स्वागत किया.

उन्होंने कहा, “ये समूचे देश के लिए एक अहम क्षण है लेकिन उससे भी ऊपर ये शाही जोड़े के लिए अद्भुत पल है जिनके घर एक बेटे ने जन्म दिया है.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि कि शाही जोड़े के साथ-साथ पूरा देश जश्न मना रहा है.

विपक्षी लेबर पार्टी के नेता एड मिलिबैंड ने ट्विटर पर लिखा है, “ड्यूक और डचेज़ ऑफ कैम्ब्रिज को बहुत बहुत बधाई. मैं उनके और उनके बच्चे के लिए खुशियों और अच्छी सेहत की कामना करता हूं.”

बधाइयां

ब्रिटेन के शाही घराने में आया नया राजकुमार

स्कॉटिश फर्स्ट मिनिस्टर एलेक्स सालमंड ने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि स्कॉटलैंड के लोग शाही जोड़े के बेटे के जन्म की ख़बर सुनकर रोमांचित होंगे और गौरवान्वित माता-पिता को बधाई देने में मेरा साथ देना चाहेंगे.”

वेल्स के फर्स्ट मिनिस्टर कार्विन जोंस ने भी बच्चे के जन्म पर शाही जोड़े को वेल्स की जनता की तरफ से बधाई दी है.

इस बीच  कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफेन हार्पर ने बधाई देते हुए कहा है, “कनाडा के लोग शाही परिवार के नए सदस्य के जन्मदिन पर बेहद खुश हैं.”

केंटरबरी के आर्चबिशप ने कहा कि उन्हें शाही जोड़े को बेटे के जन्म की बधाई देने में आनंद की अनुभूति हो रही है. उन्होंने कहा, “इस विशेष अवसर पर मैं ब्रिटेन और दुनिया भर में जश्न मना रहे लाखों लोगों के साथ शामिल हूं.”

उन्होंने कहा, "मैं भगवान से कामना करता हूं कि वो आने वाले जीवन में इस परिवार को प्यार, तंदुरुस्ती और खुशियों की नेमत दे."

कैथरीन और राजकुमार विलियम सुबह छह बजे अस्पताल पहुंचे. इसके बाद केन्सिंग्टन पैलेस ने घोषणा की कि डचेज़ ऑफ कैम्ब्रिज प्रसव पीड़ा से गुजर रही हैं. शाही बच्चे के आने के इंतजार में दुनियाभर के मीडिया ने कई दिनों से सेंट मैरी अस्पताल के बाहर डेरा डाल रखा था.

International News inextlive from World News Desk