भोपाल (आईएएनएस) । वरिष्ठ मंत्री विश्वास सारंग द्वारा अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर एमपी में विवाद शुरू हो गया। लेटर में सारंग ने लिखा कि अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'थैंक गॉड' में हिंदू देवताओं के गलत तरह से दिखाया है। अजय देवगन ने इस फिल्म में अभिनय किया है, और चित्रगुप्त, जिन्हें कायस्थ समुदाय के भगवान के रूप में माना जाता है, उन्हें अर्ध-नग्न महिलाओं के साथ फिल्माया गया है।

हिंदू देवी-देवताओं का उड़ा मजाक
मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक फिल्म में अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है। इसने पूरे देश में बसे कायस्थ समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है इसलिए, इस फिल्म को बैन करना चाहिए। उन्होंने लेटर में ये भी लिखा कि बॉलीवुड में हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से फिल्माने का ट्रेंड चल रहा है, जिससे देश में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। फिल्म का ट्रेलर, धर्म और धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाता है।

ट्रेलर रिलीज के बाद से विवाद
डायरेक्टर के मुताबिक अपकमिंग थैंक गॉड' एक फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म है। जिसमें अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। फिल्म 25 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है, और हाल ही में इसका ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk