क्या था मामला
दरअसल यह पूरा मामला उस वक्त हुआ, जब इस समारोह में राष्ट्रगान बजने लगा. इस दौरान सभी लोगों ने इसे सैल्यूट किया, लेकिन उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी सावधान की मुद्रा में खड़े रहे. इसके बाद उनकी हामिद अंसार की यह तस्वीर चर्चा का विषय बन गई. फिलहाल बाद में उप-राष्ट्रपति कार्यालय से इसकी सफाई दी गई. कार्यालय के मुताबिक, जब उप राष्ट्रपति प्रमुख हस्ती होते हैं तो वह सलामी लेते हैं. जैसे उन्होंने इसी साल एनसीसी कैंप में किया था. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस समारोह के तुरंत बाद ट्विटर व फेसबुक पर हामिद अंसारी की बिना सैल्यूट वाली फोटो वायरल हो गई थीं. इसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर राष्ट्रगान के दौरान सैल्यूट की मुद्रा में खड़े दिख रहे हैं.
प्रोटोकाल ही नहीं था
इस मामले को बढ़ता देख उप राष्ट्रपति के स्टाफ ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके सैल्यूट करने का प्रोटोकाल ही नहीं था. उप राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव व ओएसडी गुरदीप सिप्पल ने सफाई देते हुए कहा कि प्रोटोकाल के तहत जब राष्ट्रगान बजता है, तब प्रमुख हस्तियों व सैन्य अफसरों को सलामी देनी होती है. उन्होंने अंसारी का बचाव करते हुये हुए कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में देश के राष्ट्रपति को बतौर सुप्रीम कमांडर सलामी लेनी होती है. लेकिन प्रोटोकाल के तहत उप राष्ट्रपति को केवल सावधान की मुद्रा में खड़े रहने की जरूरत होती है.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk