दरअसल उनकी रिसेंट सक्सेस के चलते एक अगस्त को इंटरनेशनल शूटिंग स्पोट्र्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) द्वारा जारी होने वाली वल्र्ड रैंकिंग में डबल ट्रैप कैटेगरी के  टॉप प्लेस पर उनका काबिज होना तय है. फिलहाल सोढ़ी इस रैंकिंग में नंबर 2 पायदान पर है.

बढ़ रहा है कद

पिछले कुछ समय से रंजन सोढ़ी के ऑनर्स और अचीवमेंट्स की लिस्ट काफी लंबी होती जा रही है. उन्होंने हाल ही में स्लोवेनिया में आईएसएसएफ शॉटगन वल्र्ड कप में ब्रांज मेडल जीता था, जबकि फिरोजपुर में जन्में इस शूटर ने लोनाटो में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के दौरान परफेक्ट 50 का स्कोर करके वल्र्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. इसी साल सोढ़ी ने बीजिंग में खेले गए शूटिंग वल्र्ड कप के डबल ट्रैप इवेंट का सिल्वर जीतकर उन्होंने अगले साल लंदन में होने वाले ओलंपिक में भी जगह बनाई थी.

shooter no. 1

अगला निशाना ओलंपिक मेडल

इस अचीवमेंट से बेहद खुश नजर आ रहे सोढ़ी ने कहा, ‘अगर मैं नंबर वन बनता हूं तो यह मेरे लिए बड़ी बात होगी. मुझे बहुत खुशी हो रही है.’ हालांकि सोढ़ी ने कहा कि उनके लिए रैंकिंग ज्यादा मायने नहीं रखती. उनका टारगेट तो ओलंपिक मेडल जीतना है. उन्होंने कहा, ‘रैंकिंग बदलती रहती है. मैं हमेशा नंबर वन नहीं रहूंगा, लेकिन ओलंपिक मेडल जिंदगी भर साथ रहेगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं आज जो भी हूं, अपने देश की बदौलत हूं. जिन्होंने भी मेरी मदद की है, मैं उनका शुक्रगुजार हूं.’

सचिन के फैन हैं सोढ़ी

रंजन सोढ़ी भी उन लोगों में शामिल हैं, जिनके स्पोट्र्स हीरो सचिन तेंदुलकर हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को एक्सेप्ट किया था कि वह एक स्पोट्समेन के तौर पर सचिन को सबसे ज्यादा फॉलो करते हैं. उनके मुताबिक, ‘नम्र और पक्के इरादों वाले सचिन उन स्पोट्र्समेन के लिए एक एग्जांपल हैं जो बिना किसी कंट्रोवर्सी के स्पोट्र्स में सक्सेसफुल करियर बनाने का ख्वाब देखते हैं. मेरी नजर में वह इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं, जो हमेशा अपने खेल और इरादों पर फोकस करते हैं और बढ़ती उम्र में उनका फोकस भी बढ़ता जा रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘हम कभी सचिन की तरह किसी दूसरे स्पोट्र्समेन को देख पाएंगे.’