अफ्रीका से तीन टीमें
अल्जीरिया और घाना ने अगले साल होने वाले विश्व कप फुटबॉल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. साथ ही फ्रांस और पुर्तगाल भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इससे पहले, अफ्रीकी महाद्वीप से नाइजीरिया, कैमरून और आइवरी कोस्ट क्वालीफाई कर चुके हैं. अल्जीरिया ने बुर्किना फासो को 1-0 से हराकर फाइनल्स में जगह बनाई. उसने पहला मैच 3-2 से जीता था. वहीं, काहिरा में मिस्र के हाथों 1-2 से हारने के बावजूद घाना ने 7-3 के औसत के साथ लगातार तीसरे विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया.
रोनाल्डो की हैट्रिक
उधर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक के दम पर पुर्तगाल ने भी क्वालीफाई कर लिया है. पुर्तगाल के अलावा फ्रांस, क्रोएशिया और यूनान भी ब्राजील में 2014 में होने वाले टूर्नामेंट का टिकट कटा चुके हैं. फ्रांस ने यूक्रेन को हराया, जबकि पुर्तगाल ने स्वीडन को मात दी. जगरेब में क्रोएशिया ने आइसलैंड को शिकस्त दी. वहीं बुखारेस्ट में यूनान ने रोमानिया को हराया.