डॉलर से तैयार किया अनूठा फर्नीचर

पूरी दुनिया में लोग पैसे से अपने जरूरत का सामान और वस्तुएं खरीदने के लिए इस्तेमाल करते हैं। रॉफ जो एक डच आर्टिस्ट हैं वो करेंसी का इस्तेमाल बिलकुल अलग चीज़ के लिए करते हैं। जी हां जनाब उनका करेंसी इस्तेमाल करना का तरीका आप को हैरान कर सकता है। रॉफ ने करेंसी का इस्तेमाल कर कला का एक अनूठा नमूना पेश किया है। रॉफ ने यूएस की करेंसी के कॉइन्स और डॉलर्स को इस्तेमाल करके अनोखे फ़र्नीचर का निर्माण किया है। इसके इस्तेमाल से उन्होंने बाउल, बेंच, टेबल कई वस्तुऐं बनाईं हैं। रॉफ की इस कला ने एक बड़ा सवाल भी खड़ा किया है कि क्या अब पैसे की यही वैल्यू रहे गई है।

बैठेंगे आप! डॉलर से बनी इस कुर्सी पर

फर्नीचर भी करेगा आप की आर्थिक मदद

जिस पैसे से लोग दुनिया की किसी भी चीज़ को खरीदने दम भरते है उसी से बने फर्नीचर पर बैठ कर आप को कैसी अनुभूति होगी। आप क्या महसूस करेंगे। भारत जैसा देश जहां धन को लक्ष्मी देवी का रूप समझ कर लोग इसकी पूजा करते हैं क्या वो इसे स्वीकार करेंगे। पर इस फर्नीचर का एक फायदा है कि भविष्य कभी भी पैसे की ज़रूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। करेंसी से बना ये फर्नीचर कम्फर्ट के साथ-साथ आप को लॉन्ग टर्म सिक्योरिटी भी देता है। इस फर्नीचर को बनाने के लिए इस कलाकार ने डॉलर्स को रोल करके आपस में चिपकाया है। आप क्या सोचते हैं। क्या आप भी इस तरह के फर्नीचर से अपने घर को सजाना चाहेंगे।

बैठेंगे आप! डॉलर से बनी इस कुर्सी पर

Weird News inextlive from Odd News Desk