नई दिल्ली (पीटीआई)। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की पिछले सप्ताह उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें तिवारी की हत्या के मामले में एक प्रमुख संदिग्ध के रूप में देखा जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शादी के बाद दंपति खुश नहीं रहते थे और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। बता दें कि रोहित शेखर की कथित तौर पर 16 अप्रैल को गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के सिलसिले में अपूर्वा से पिछले रविवार से पूछताछ की जा रही थी। उनके बयानों में कुछ अंतर पाया गया, जिसके कारण पुलिस को उनकी संलिप्तता पर संदेह हुआ।
रोहित मर्डर केस : सामान्य नहीं थी मौत, पुलिस को पत्नी और भाई पर शक
शादी के पहले दिन से ही शुरू हो गए थे झगड़े
रोहित की मां उज्जवला ने रविवार को आरोप लगाया था कि उनकी बहू अपूर्वा और उनका परिवार पैसे के लालची वाले थे। वे रोहित की संपत्ति हड़पना चाहते थे। उन्होंने बताया कि दंपति ने शादी के पहले दिन से ही झगड़े शुरू कर दिए थे। बता दें कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद भी रोहित की मां उज्ज्वला ने किसी पर हत्या का संदेह नहीं जताया था। उन्होंने कहा था कि रोहित की नाक से खून निकल रहा था। इस बात की जानकारी नौकर ने उनको दी थी। रोहित की मां घर पर नहीं थीं। वह चेकअप के लिए अस्पताल गई हुई थीं। उस वक्त उन्होंने अपने बेटे की मौत को स्वाभाविक बताया था।
Crime News inextlive from Crime News Desk