लंदन (एएनआई)। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के इंग्लैंड में एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ यहां केनिंग्टन ओवल में सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन चल रहे चौथे टेस्ट के दौरान हासिल की। रोहित ने अपना पहला विदेशी टेस्ट शतक शनिवार को चौथे टेस्ट में भारत की वापसी करते हुए लगाया। बता दें मेहमान टीम पहली पारी में 191 रन पर सिमट गई थी। मगर दूसरी इनिंग में भारत ने 466 रन का स्कोर खड़ा किया।
रोहित के नाम 9 शतक
रोहित ने अब इंग्लैंड में तीनों फाॅर्मेंट में मिलाकर नौ शतक बनाए हैं जबकि द्रविड़ के नाम देश में आठ शतक हैं। दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड में रोहित के आखिरी नौ में से आठ शतक 2018 की शुरुआत के बाद से आए हैं। कुल मिलाकर, महान बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन का इंग्लैंड में मेहमान क्रिकेटरों में सबसे अधिक (11) शतक हैं, रोहित उनसे बस दो शतक दूर हैं। मगर भारतीय बल्लेबाजों में हिटमैन लिस्ट में टाॅप पर पहुंच गए हैं।
तीनों फाॅर्मेट में शतक लगाने वाले पहले मेहमान क्रिकेटर
इस बीच, रोहित इंग्लैंड में ओपनिंग करते हुए तीनों फाॅर्मेट में शतक लगाने वाले पहले मेहमान क्रिकेटर हैं। भारतीय बल्लेबाज ने शनिवार को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भी 3000 रन भी पूरे किए। मैच में, रोहित और चेतेश्वर पुजारा के दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी ने भारत को चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन एक प्रमुख स्थिति में लाने में सक्षम बनाया। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का टारगेट दिया है। मेजबानों ने चौथे दिन के अंत तक बिना विकेट खोए 77 रन बना लिए हैं। उन्हें अब आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 90 ओवर में 291 रनों की जरूरत है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk