ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम
फेडरर ने आईपीटीएल के पहले सत्र में माइक्रोमैक्स इंडियन एसेस का प्रतिनिधित्व किया था। दूसरे सत्र में फेडरर के साथ गोरान इवानीसेविच, 2001 की विम्बल्डन चैंपियन एना इवानोविच, डेनियल नेस्टर, क्रिस्टिना म्लादेनोविच और थॉमस बर्डिच भी रहेंगे। टूर्नामेंट का यूएई राउंड 14 से 16 दिसंबर के बीच दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम में खेला जाएगा।कोहली ने यूएई रॉयल्स टीम के औपचारिक लॉन्च के मौके पर कहा- टेनिस में हमेशा ही मेरी गहरी रूचि रही है।
रोजर फेडरर के बड़े प्रशंसक
इस पेशेवर टेनिस लीग टीम का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने आगे बताया कि रोजर फेडरर के बड़े प्रशंसक हैं। यूएई रॉयल्स में उनके जुड़ने के बाद मेरा इस टीम के साथ जुड़ने का फैसला और पक्का हो गया था। विराट के मुताबिक यूएई रॉयल्स में बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्हें यकीन है कि टूर्नामेंट में यह टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। विराट को इस लीग का प्रारूप भी बहुत पसंद है।
वॉरियर्स की टीम भी शामिल
Hindi News from Sports News Desk