दिसंबर 2004 में चले गए थे कोमा में
स्पेन निवासी जीसस अपारिसियो 11 साल बाद कोमा से लौटे और यह देखकर खासे हैरान हुए कि उनके पसंदीदा टेनिस स्टार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अब तक खेल रहे हैं और वह 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। अपारिसियो 12 दिसंबर, 2004 को हुई कार दुर्घटना के बाद कोमा में चले गए थे। उस समय फेडरर 23 साल के थे और सिर्फ चार ग्रैंड स्लैम जीत सके थे। अपारिसियो को जब इस साल 27 अगस्त को होश आया तब उन्होंने अपनी मां से स्पेन, समसामयिक घटनाओं और अपने पसंदीदा टेनिस स्टार फेडरर के बारे में पूछा। मां ने बताया कि फेडरर अभी भी खेल रहे हैं और यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच चुके हैं।
यूएस ओपन फाइनल में फेडरर को खेलते देखा
अपारिसियो के मुताबिक वह इस बात को लेकर काफी हैरान थे कि 34 साल का होने के बाद भी फेडरर खेल रहे हैं। अपारिसियो ने कहा, ‘मुझे तो पहले यकीन नहीं हुआ। इसके बाद जब मैंने सच जाना तो मुझे काफी हैरानी हुई। शुरू में लगा था कि मां मुझसे मजाक कर रही हैं।’ अपारिसियो को यूएस ओपन फाइनल भी देखने का मौका मिला, जिसमें फेडरर सर्बिया के नोवाक जोकोविक के हाथों हार गए। उन्होंने कहा, ‘मैं उनको इतना अच्छा खेलते देखकर हैरान था। जोकोविक शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन मैं फेडरर के संन्यास लेने से पहले उनको सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ जीतते देखना चाहता हूं, संभवत: यह उनका 18वां ग्रैंड स्लैम हो।’inextlive from Sports News Desk