सातवीं बार बने चैंपियन
टॉप टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने आखिरकार कोर्ट में दमदार वापसी कर ही ली। फेडरर ने स्विस इंडोर टूर्नामेंट के हाईवोल्टेज फाइनल मुकाबले में जती दर्ज की और यहां सातवीं बार चैंपियन बने। फेडरर के लिए यह जीत काफी अहम है। क्योंकि पिछले तीन सालों में पहली बार फेडरर ने नडाल को कोर्ट पर करारी शिकस्त दी। आपको बताते चलें कि पिछले 21 महीनों से फेडरर और नडाल के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ था। ऐसे में बासेल में हुआ यह खिताबी मुकाबला फैंस के लिए एक यादगार लम्हा बना।

यह मुकाबला था कुछ खास
पुरुष सिंगल फाइनल में स्विट्जरलैंड के फेडरर ने नडाल को दो घंटे तीन मिनट में 6-3, 5-7, 6-3 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। फेडरर और नडाल इतिहास के चिर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। आखिरी बार फेडरर ने नडाल को इंडियन वेल्स 2012 के सेमीफाइनल मे हराया था। और पिछले तीन सालों में स्विस खिलाड़ी फेडरर ने नडाल से 5 मैच हारे हैं। फिलहाल 17 ग्रैंड स्लैम जीत चुके फेडरर का यह सत्र का छठा और करियर का 88वां खिताब है।

inextlive from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk