सत्र का आखिरी टूर्नामेंट
सीजन का आखिरी टेनिस टूर्नामेंट नोवाक जोकोविक के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। फेडरर ने शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविक को दूसरे राउंड में ही हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। फेडरर ने यह मैच 7-5 और 6-2 के अंतर से जीता। साल के आखिरी चरण तक नंबर एक की कुर्सी पर बैठे रहे जोकोविक ने 2011 के बाद एटीपी फाइनल्स में कोई मैच नहीं गंवाया था। ऐसे में इस हार ने उनके विजय अभियान को थाम दिया। फेडरर ने मैच की शुरुआत से ही जबरदस्त खेल दिखाया। 6 बार चैंपियन रह चुके फेडरर ने पहले सेट के 12वें गेम में जोकोविक की सर्विस तोड़ी और फिर दूसरे सेट के शुरु में ब्रेक प्वॉइंट लिया।
पहली बाधा आसानी से पार
टूर्नामेंट के पहले राउंड में फेडरर ने थॉमस बर्डिच के खिलाफ 6-4, 6-2 से आसान जीत दर्ज की थी। वहीं जोकोविच ने विश्व के आठवें क्रम के जापान के केई निशिकोरी को आसानी से 6-1, 6-1 से मात देकर दूसरे राउंड में फेडरर के सामने उतरे थे। हालांकि जोकोविक की अभी तक कुल जीतों की संख्या 23 हो गई है। लेकिन 28 वर्षीय जोकोविच लगातार चौथी बार यहां यह खिताब जीतने के इरादे के उतरे थे लेकिन इस बार उनको निराश हाथ लगी।
inextlive from Sports News Desk