टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने भारत और पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स की राइवलरी को लेकर कंट्रोवर्सी में फंसने के बाद माफी मांगी है. उन्होंने मार्केटिंग के लिए फोटो शूट में डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की नीली शर्ट पहनकर फोटो खिंचवायी थी. 17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर और टीम इंडिया दोनों का एक ही स्पांसर है. लास्ट वीक इंडिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले गये मैच की ईव पर फेडरर ने अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो डाली, जिसमें वह नीले रंग की जर्सी पकड़े हुए हैं. उन्होंने इसके नीचे कैप्शन दिया था, ‘आज जैंटलमैन्स के खेल के लिए तैयार हो रहा हूं. ब्लीडब्लू.’
फेडरर ने दुबई ओपन की शाम को कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह नाइकी का प्रमोशन था. मैं कुछ इंडियन प्लेयर्स से मिला हूं और मैंने भारत में भी कुछ समय बिताया है और इसलिए उन्होंने मुझे शर्ट भेंट में दी. सभी जानते हैं कि मैं साउथ अफ्रीका को सर्पोट करता हूं. इसका रीजन किसी कंट्रोवर्सी को जन्म देना नहीं था और यदि ऐसा हुआ है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.’
इस फोटोग्राफ से पाकिस्तान के फैंस हर्ट हुए हैं. इंग्लैंड में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने पाकिस्तान के इंग्लिश डेली एक्सप्रेस ट्रिब्यून में दावा किया कि उसने फेडरर के सभी फोटो हटा दिए थे. उसने एक छोटा ओपिनियन पोल भी किया, जिसमें 12 में से दस पाकिस्तानी आहत थे. फेडरर और इंडियन क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर को काफी क्लोज माना जाता है. फेडरर का खेल देखने के लिए तेंदुलकर रेग्युलरली विंबलडन जाते रहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में सेंचुरी जडऩे वाले विराट कोहली जनवरी में सिडनी में फेडरर से मिले थे.
Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk