चौथे दौर में जगह बना ली
विश्व के 46वें वरीय खिलाड़ी इटली के आंद्रेस सेपी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर पर भारी पड़े. आंद्रेस सेपी ने रोजर फेडरर को तीसरे दौर के मुकाबले में हरा दिया. सेपी ने फेडरर के खिलाफ कुल 50 विनर्स लगाए. उन्होंने इस दौरान 10 ब्रेक प्वाइंट बचाए. सेपी को जीत हासिल करने में तीन घंटे से कम का समय लगा. सेपी ने चार बार के चैम्पियन फेडरर को हराकर चौथे दौर में जगह बना ली है. फेडरर और सेपी के बीच अब तक कुल 11 मैच हुए हैं, जिनमें से 10 में फेडरर की जीत हुई है. फेडरर की इस नाउम्मीद वाली हारसे फेडरर का एक बड़ा सपना भी टूट गया है. उनका मेलबर्न पार्क में लगातार 11वें साल सेमीफाइनल में जगह बनाने का सपना था. फेडरर 2001 से लगातार इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंच रहे हैं.


कई रिकार्ड नाम कर चुके
फेडरर को वर्ष 2001 में इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हार मिली थी. सेपी इससे पहले 23 मौकों पर शीर्ष-10 में शामिल खिलाड़ियों से हारते रहे हैं. वर्ष 2008 में सेपी ने एबीएम आमरो वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट में स्पेन के राफेल नडाल को हराया था. फेडरर फ़रवरी 2004 से अगस्त 2008 तक 237 हफ़्तों तक प्रथम वरीयता पर रहने का रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा फ़ेडरर ने 17 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब भी जीत चुकें हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं और उन्होंने कई स्वर्ण पदक जीते हैं.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk