मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव कलरव के तीसरे दिन का आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव कलरव के तीसरे दिन का आयोजन हुआ. दिन की शुरुआत जिन्दगी की रूपरेखा दिखाते रंगमंच के साथ हुई. इवेंट में छात्रों की टोलियों ने नाटकों के माध्यम से अपनी बात दर्शकों तक पहुंचाई. इसके बाद बारी आई पश्चिमी कला को दर्शाते इवेंट राज मताज की. इसमें कॉलेज के अलावा अन्य संस्थानों से आए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

प्रतिभागियों ने दिया रचनात्मकता का परिचय

चित्रकला की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का भरपूर उपयोग किया. छात्रों ने बहुउद्देशीय हॉल के मुख्य द्वार और सीढि़यों पर अपने कौशल का भरपूर प्रदर्शन किया. इसके बाद बारी रॉकटेव की थी. इसमें देश के सुप्रसिद्ध बैंड स्पंक ने अपने हुनर से सभी का दिल जीत लिया. जिमखाना मैदान पर हुए स्पंक के गीतों ने सभी को खुलकर झूमने पर मजबूर कर दिया और ये सिद्ध कर दिया कि क्यों वो वर्तमान में देश के सर्वश्रेठ बैंड हैं ? कार्यक्रम को कराने का श्रेय छात्र क्रियाकिलाप केन्द्र अध्यक्ष प्रो. राजेश गुप्ता, डॉ. सिराज आलम, डॉ. आशुतोष मणि, डॉ. शौंतक, डॉ. प्रज्ञा के साथ महविश, अंकुर, कोमल, अलीशा, आकाश, हर्षवर्धन को जाता है.