पता चला है कि मंडे को लोकल टाइम के अकॉर्डिंग 11 बजकर 55 मिनट पर फोन पर शेरिफ ऑफिस में इसकी इंफारमेशन दी गयी. इसके बाद रॉबिन के घर पहुंची टीम ने जांच के बाद एक स्टेटमेंट रिलीज करके उनकी डेथ की न्यूज पब्लिक की और शक जाहिर किया कि रॉबिन विलियम्स ने सुसाइड कर लिया है. हालांकि एक्टर के कैम्पेन ऑफीसर्स ने सुसाइड को कंफर्म नहीं किया है. उनके स्टॉफ से रिलीज स्टेटमेंट में कहा गया कि रॉबिन विलियम्स की डेथ हो गयी है और दुख के इस टफ टाइम में उनकी फेमिली प्राइवेसी एक्सपेक्ट करती है.
विलियम्स की वाइफ सुसान श्नाइडर ने मीडिया से कहा कि उन्होंने अपना लाइफ पार्टनर और बेस्ट फ्रेंड और रॉबिन के फैंस ने एक ब्यूटीफुल हृयूमन बीइंग और अपना फेवरेट एक्टर खो दिया है. उन्होंने कहा कि बेशक वो पूरी तरह टूट गयी हैं लेकिन वो चाहती हैं कि लोग ये याद रखने के बजाय कि रॉबिन की डेथ कैसे हुई ये याद रखें कि उन्होंने कितने सारे हंसी और खुशी से भरे मोमेंट अपने फैंस को अवेलेबल कराए.
1997 में एंटरटेनमेंट वीकली मैग्जीन ने विलियम्स को सबसे हंसोड़ लिविंग पर्सन का टाइटिल दिया था. विलियम्स को उनके सीरियस रोल्स के लिए भी एप्रिशिएट किया गया. रॉबिन को कई बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया और 1997 में आई फिल्म 'गुडविल हंटिंग' के लिए उन्हें बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. 1951 में शिकागो में जन्मे विलियम्स हाल ही में 'द क्रेजी वन्स' टीवी सीरीज में नजर आए थे.
Hindi News from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk