सुरक्षा एजेंसियों ने सील किया घर

पाकिस्तान के प्रति अपने झुकाव के लिए भारत की नाराजगी झेलनी वाली 67 वर्षीय रॉबिन राफेल के घर और दफ्तर को एफबीआई ने सील कर दिया है. सूत्रों के अनुसार एफबीआई द्वारा रफेल के घर और दफ्तर की तलाशी काउंटर इंटेलिजेंस से जुड़ा मामला है. इसके साथ ही रॉबिन रफेल पर विदेशी सरकारों के लिए जासूसी करने का आरोप है. हालांकि रफेल पर तत्काल रूप से कोई आरोप नही लगाया गया है.

आखिर क्यों हुई रफेल के घर की तलाशी

रॉबिन रफेल एक पूर्व अमेरिकी डिप्लोमेट हैं जिन्हें पाकिस्तान से जुड़े मामलों में दक्षता हासिल है. अपने लंबे करियर में रफेल ने भारत, पाकिस्तान और अन्य एशियन देशों में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया है. रफेल को पहली बार बिल क्लिंटन प्रशासन द्वारा असिसटेंट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स के रूप में नियुक्त किया गया था. इसके बाद साल 2005 में 30 वर्षों की लंबी नौकरी के बाद उन्होंने स्टेट डिपार्टमेंट से रिटायरमेंट लिया. गौरतलब है कि रफेल को कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का सर्पोट करते देखा गया है. इसके साथ ही रफेल ने कश्मीर को विवादित इलाका बताया था. उल्लेखनीय है कि रफेल को भारतीय पक्ष की तरफ से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है.

विदेश मंत्रालय के साथ नौकरी खत्म

रॉबिन रफेल एक हफ्ते पहले तक विदेश मंत्रालय में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए विशेष प्रतिनिधि कार्यालय में सलाहकार के रूप में कार्यरत थी. गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय के साथ रफेल का कार्यकाल खत्म हो गया है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk