स्वागत से लेकर खाने आदि के खास इंतजाम किए गए
पटना (प्रेट्र)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप की शादी राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ हो गई है। शादी में नव दंपति को आशीर्वाद देने के लिए हजारों की संख्या में मेहमान पहुंचे थे। दो सियासी परिवारों का कार्यक्रम होने से राजनीति के गलियारों से भी बड़ी संख्या में मेहमान शरीक हुए थे। वहीं इस समारोह में स्वागत से लेकर खाने आदि के खास इंतजाम किए गए थे।
वरमाला के कुछ ही समय बाद अनियंत्रित हो गई भीड़
वरमाला कार्यक्रम के कुछ ही समय बाद भीड़ अनियंत्रित होने लगी और देखते ही देखते पंडाल में हंगामा शुरू हो गया। भीड़ ने वीआईपी और मीडिया के लिए बने पंडाल में घुसने की कोशिश की। लोग प्लेट, खाने के आइटम के साथ वहां सजी क्राकरी भी लूटने लगे। इतना ही नहीं टेबल और कुर्सियां भी पलट दी गई। कैमरामैन सहित मीडियाकर्मियों का कहना है कि उनके साथ हाथपाई भी हुई। इतना ही नहीं उनके उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा।
भीड़ ने बर्तनों व दूसरी चीजों को लूटने की कोशश की
वहीं विवाह समारोह में हुई इस घटना से कैटरर्स को काफी नुकसान हुआ है। कैटरर्स का कहना है कि पंडाल में मौजूद भीड़ ने बर्तनों व दूसरी चीजों को लूट लिया। आयोजकों ने उसे लगभग 7,000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने को कहा था लेकिन यहां तो भीड़ काफी ज्यादा हो गई थी। इसकी वजह से लूट मच गई। बता दें लालू यादव बेटे तेज प्रताप की शादी में तीन दिन की पैरोल पर सशर्त रिहा हुए हैं। वह 14 मई को रांची वापस हो जाएंगे।
पैरोल पर लालू, एयरपोर्ट पर बेटी और बेटों ने की अगवानी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश को फिर किया आगाह, इन दो दिनों में आ सकता है बड़ा तूफान
National News inextlive from India News Desk