कानपुर (फीचर डेस्क)। बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहते हैं। उनके फोटोज और कमेंट्स यूजर्स पसंद भी करते हैं, लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें यूजर्स के ट्रोल का शिकार होना पड़ा। जिस वजह से उन्हें सफाई भी देनी पड़ी।
द आइरिशमैन को बताया था बोरिंग
दरअसल, हाल ही में ऋषि कपूर ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म द आइरिशमैन की आलोचना की थी। उन्होंने रॉबर्ट डी नीरो और अल पचीनो स्टारर इस फिल्म को बोरिंग और पेनफुल बताया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, आइरिशमैन, पेनफुल और बोरिंग शो। निराशाजनक। उनका यह ट्वीट आइरिशमैन के फैंस को पसंद नहीं आया। फैंस ने इसके बाद उनकी फिल्मों और आइरिशमैन को कंपेयर करना शुरू कर दिया और उनकी फिल्मों के लिए उनका मजाक उड़ाने लगे।
लोगों का ट्रोलिंग करना नहीं आया पसंद
लोगों का इस तरह से खुद को ट्रोलिंग करना उनको पसंद नहीं आया। उन्होंने फिर से एक ट्वीट कर इस बात पर सफाई दी। उन्होंने लिखा,क्यों मेरे शॉर्ट रिव्यू को पर्सनली ले रहे हैं? कुछ लोग मेरी फिल्मों से तुलना कर रहे हैं, यह मुझे पसंद नहीं। यह गलत है, यह (रिव्यू) जानबूझकर नहीं था। कुछ फैंस मेरा ओपिनियन मांग रहे थे, तो मैंने दिया। मुझे वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड भी पसंद नहीं। मैंने इन एक्टर्स/ डायरेक्टर्स की बेहतरीन काम देखे हैं।
feature@inext.co.in
इमरान हाशमी बोले 'मैं ट्रीटमेंट के दौरान ऋषि जी के टच में था', साथ दिखेंगे एक फिल्म में
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk