कानपुर। ऋषि कपूर इन दिनों अमेरिका में अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए गए हुए हैं और वहां ऋषि अपने को स्टार अनुपम खेर के साथ सड़क किनारे टहलते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। ऋषि कपूर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि वो ट्रीटमेंट के साथ-साथ न्यूयॉर्क में मस्ती भी कर रहे हैं। ऋषि कपूर ने ट्वीट में अनुपम खेर के साथ सड़क पर टहलते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में दोनों कलाकार एक साथ घूमते दिख रहे हैं जिसमें ऋषि ने कैपशन लिखा है, 'न्यू यॉर्क मैनहैटन खेर फ्री या केयर फ्री... इस दुपहरी अपने पुराने दोस्त अनुपम खेर के साथ।'
कर रहे थे ये बात
अनुपम खेर ने भी यही वीडियो अपने इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर कर लिखा, 'डियर ऋषि कपूर आपके साथ काफी अच्छा समय गुजरा, मैनहैटन की गलियों में घूमते हुए और न्यू यॉर्क, मैजिक ऑफ मूवीज, इंडिया और इंपॉर्टेंस ऑफ पॉज इन लाइफ के बारे में बाते करते हुए। ' मालूम हो कि कुछ समय पहले ही ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट पर फैंस को ये जानकारी दी है कि वो अपने चेकअप और ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जा रहे हैं। वहीं अनुपम खेर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मनमोहन सिंह द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। मालूम हो कि ऋषि कपूर के ट्रीटमेंट की खबर सुनते ही फैंस ये कयास लगाने लगे की उन्हें कहीं कैंसर तो नहीं है। हर जगह ये अफवाह फैल गई की ऋषि को थ्रड ग्रेड का कैंसर है फिर ऋषि के भाई रणधीर ने आगे आकर एक इंटरव्यू में ये क्लियर किया कि लोग अपने कयास लगा रहे हैं पर अभी तक ऋषि ने कोई चेकअप भी नहीं करवाए तो नतीजे तक कैसे पहुंचा जा सकता है।
New York,Manhattan. “Kher-free” or is it “Care-free”on Madison Avenue with colleague and old friend Anupam Kher this afternoon! pic.twitter.com/6qwfUufuML
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 7, 2018
फैंस से इसलिए मांगी थीं बेस्ट विसेज
ऋषि ने इन बेहतरीन फिल्मों की सौगात देते हुए इंडस्ट्री को अपने 45 साल दे दिए। ऋषि ने अपने सभी फैंस से अपनी बेस्ट विसेज भेजने को कहा और बताया की वो जल्द अमेरिका से लौट कर अपनी हेल्थ की जानकारी देंगे। मालूम हो कि ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से 1970 में किया था। उसके बाद ऋषि कई फिल्मों में नजर आए जैसे 'बॉबी', 'खेल खेल में', 'कभी कभी', 'कर्ज' और 'अमर अकबर एंथोनी'। हाल ही में ऋषि फिल्म 'मुल्क' में नजर आए थे जो लोगों को खूब पसंद आई। वहीं अनुपम खेल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की बायोपिक में नजर आने वाले हैं।
कृष्णा राजकपूर के निधन के बाद कपूर परिवार के लिए दुखद खबर, ऋषि कपूर को भी है ये गंभीर बीमारी
कृष्णा राजकपूर के अंतिम संस्कार के वक्त रानी और करण की निकल पडी़ हंसी, अब हो रहे ट्रोल
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk