कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। चेन्नई टेस्ट से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत अब बांग्लादेश के खिलाफ 27 सितंबर को होने वाले टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट में बिगेस्ट कमबैक करने वाले इंडियन विकेटकीपर और बैटर रिषभ पंत भी दूसरे टेस्ट मैच के लिए कानपुर आ चुके हैं और क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि चेन्नई जैसा प्रदर्शन वो कानपुर में भी दोहराएंगे। पंत के लिए ये वापसी इतनी आसान नहीं थी। 2022 में एक खतरनाक कार एक्सीडेंट में उनकी जान जाते-जाते बची। पैर में गंभीर चोट के कारण उनका चलना मुश्किल हो गया था। लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि इस स्टार खिलाड़ी का क्रिकेट करियर खत्म हो गया। लेकिन पंत ने कड़ी मेहनत की और अपने पैरों पर खड़े हुए और शानदार वापसी की। उनकी इस वापसी को दुनिया सलाम कर रही है।
15 महीनों के बाद वापसी
पंत ने अपनी रिकवरी करने में लगभग 15 महीनों का वक्त लिया और 15 महीने के बाद उन्होंने आईपीएल सीजन से मैदान में वापसी की। आईपीएल 2024 सीजन से वापसी करने के बाद ऋषभ पंत ने आउट स्टैंडिंग परफॉर्मेंस देते हुए सबको बता दिया कि &पंत इज बैक&य। पंत आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में टॉप-3 पर पहुंच गए। पंत ने 9 मैचों की 9 पारियों में बैटिंग करते हुए 48.86 की औसत और 161.32 के स्ट्राइक रेट से 342 बनाए। इस दौरान पंत ने 3 बार हाफ सेंचुरी से ज्यादा रन बनाए।
चेन्नई टेस्ट में धमाल मचाया
आईपीएल के बाद पंत इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट क्रिकेट में नजर आए। पंत ने 19 सितंबर को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भी अपनी परफॉर्मेंस से कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। पंत ने चेन्नई टेस्ट में 109 रन की पारी खेलते हुए सेंचुरी लगाई। यह पंत के टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी रही। इसके साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले विकेटकीपर में पंत ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की।
टेस्ट रैकिंग में विराट और रोहित को पीछे छोड़ा
चेन्नई टेस्ट मैच में दमदार बल्लेबाजी का असर यह हुआ कि ICC की लेटेस्ट टेस्ट रैकिंग में ऋषभ पंत, विराट और कोहली को पीछे छोड़ते हुए छठे नंबर पर काबिज हो गए हैं। 2019 में शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में ऋषभ 4 सेंचुरी लगा चुके हैं, यही नहीं वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले विकेटकीपर भी हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में धुंआधार वापसी करने के बाद ऋषभ पंत ने मीडिया से कहा कि इंजरी के बाद मुझे तीनों फॉर्मेट में वापसी करनी थी। उसके बाद चेन्नई टेस्ट मेरा पहला टेस्ट मैच था। मैं वापसी को हर दिन सेलिब्रेट कर रहा हूं। टेस्ट में खेलने में मैं ज्यादा सहज फील करता हूं। मुझे मैदान पर रहना किसी भी चीज से ज्यादा खुशी देता है।
स्टोरी: मन्तशा परवीन
Cricket News inextlive from Cricket News Desk