सेंचुरियन (एएनआई)। भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत मंगलवार को खेल के सबसे लंबे फाॅर्मेट में 100 शिकार करने वाले सबसे तेज भारतीय विकेटकीपर बन गए। पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकाॅर्ड धोनी के नाम था।
पंत ने 26 मैचों में ही किया कारनामा
पंत जहां 26 मैचों में मील के पत्थर तक पहुंचे, वहीं धोनी ने 100 शिकार करने के लिए 36 मैच खेले थे। किरण मोरे (39) और नयन मोंगिया (26) क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। हालांकि साहा ने भी धोनी के रिकाॅर्ड की बराबरी की थी। साहा भी 36 मैचों में 100 शिकार कर चुके थे। मगर पंत इन सभी से काफी आगे निकल गए।
टेस्ट मैच में भारत की मजबूत स्थिति
मैच की बात करें तो, भारत ने तीसरे दिन के अंत में दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया। हालांकि भारत के पास अभी 146 रन की बढ़त् है। भारत ने तीसरे सत्र में दक्षिण अफ्रीका को 197 रनों पर समेट दिया था, इससे पहले मेजबान टीम ने खेल खत्म होने से कुछ मिनट पहले मयंक का विकेट गंवा दिया। शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल फिलहाल क्रीज पर हैं। तीसरे सत्र में, मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए, जिससे भारत ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 197 रनों पर समेट कर 130 रनों की बढ़त हासिल कर ली। शमी ने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk