फेसबुक के आने से गिरा ग्राफ  

गूगल का कहना है कि यह सोशल नेटवर्किंग साइट इंडिया और ब्राजील में काफी पॉपुलर है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या है कि यह अन्य कंट्रीज में एवाइड करी जा रही है. इसलिए हमने 30 सितंबर को इसे बंद करने का डिसीजन लिया है. इसके साथ ही इसे बंद करने की मुख्य वजह इसके कंपटीटर हैं जैसे फेसबुक आदि के आने से orkut को काफी नुकसान हुआ है. अब इस समय कई सारी अन्य सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट आ गयी हैं. और जिनको काफी पसंद भी किया जा रहा है. ऐसे में हमारा यह फैसला काफी हद तक सही है.

सबसे ज्यादा यूजर्स ब्राजील में

orkut ने ही दोस्तों के बीच किसी पोस्ट या स्क्रैप को शेयर करना सिखाया था. अगर इस वेबसाइट को यूज करने की बात है तो 50.6 परसेंट यूजर्स ब्राजील के हैं और 20.44 परसेंट इंडिया में हैं. इसके साथ ही अगर यूएस और पाकिस्तान में क्रमश: 17.78 और 0.86 परसेंट लोग इसे यूज करते हैं. गूगल ने अपने orkut ब्लॉग में पोस्ट पर लिखा, कि पिछले 10 सालों में यूट्यूब, ब्लागर और गूगल प्लस ने दुनिया के हर एक कोने में अपनी जगह बना ली है. इनके बढ़ते ग्रोथ ने orkut को काफी पीछे ढकेल दिया है.

Orkut और  facebook की टक्कर

orkut को 2004 में लांच किया गया था और इसी साल फेसबुक की भी स्थापना हुई थी. इस समय फेसबुक 1.28 बिलियन यूजर्स के साथ दुनिया की सबसे बड़ी सोशल  नेटवर्किंग साइट बन चुकी है. गूगल ने अपनी गूगल प्लस सोशल नेटवर्क को 2011 मे लांच किया था, हालांकि शुरूआत में यह फेसबुक को कड़ी टककर दे रहा था. 2010 में जुलाई में इंडिया के 20.9 मिलियन विजिटर्स थे जबकि orkut में सिर्फ 19.9 मिलियन विजिटर्स पाये गये. इसके साथ ही गूगल ने कहा कि यदि यूजर्स अपने पोस्ट और नाम को नहीं जोड़ना चाहता है तो आप orkut को अपने गूगल एकाउंट से परमानेंटली रिमूव कर सकते हैं.

Technology News inextlive from Technology News Desk