प्रशांत महासागर में 27 जून से दो अगस्त तक चलेगा रिमपैक
वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका द्वारा आयोजित होने वाले सबसे बड़े समुद्री सैन्य अभ्यास रिमपैक में भारत समेत दुनिया के 26 देश हिस्सा लेने वाले हैं। यह सैन्य अभ्यास प्रशांत महासागर में अमेरिका के हवाई द्वीप और दक्षिणी कैलिफोर्निया के आसपास 27 जून से दो अगस्त तक चलने वाला है। बता दें कि इस सैन्य अभ्यास के लिए अमेरिका ने पहले चीन को भी आमंत्रण दिया था लेकिन दक्षिण चीन सागर में उसके कड़े रूख के चलते बाद में उसे इससे बाहर कर दिया गया। अमेरिका के इस फैसले को चीन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।
ये देश होंगे शामिल
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने गुरुवार को कहा, 'रिमपैक में इस साल ब्राजील, इजरायल, श्रीलंका और वियतनाम पहली बार हिस्सा लेंगे। इस बार की थीम सक्षम, अनुकूल और साझीदारी है। इन देशों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, कनाडा, चिली, कोलंबिया, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पेरू, दक्षिण कोरिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड, टोंगा और ब्रिटेन भी भाग लेंगे।
25 हजार सैनिक होंगे शामिल
इस साल होने वाले रिमपैक में 47 युद्धपोत, पांच पनडुब्बी और 200 से अधिक विमान हिस्सा लेने वाले। इसके अलावा इस युद्ध अभ्यास में विभिन्न देशों से 25 हजार सैनिक शामिल होंगे। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस अभ्यास में लंबी दूरी तक मार करने वाली पोत रोधी मिसाइल (एलआरएएसएम), सतह से पोत पर मार करने वाली मिसाइल और नेवल स्ट्राइक मिसाइल (एनएसएम) भी दागी जाएगी। इस साल लाइव फायरिंग में पहली बार थल इकाइयां भी शामिल होंगी। बता दें कि अमेरिका ने 1971 में इसकी शुरुआत की थी और यह हर दो साल पर गर्मी में आयोजत होता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास है।
तो अब फेसबुक छुड़ाएगा युवाओं में स्मोकिंग की लत! रिसर्च तो यही कह रही है
International News inextlive from World News Desk