डिस्काउंट पर पेट्रोल देगी रिलांयस
भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर से सरकारी नियंत्रण हटने के बाद से रिलायंस और एस्सार भारत में फिर से रिटेलिंग शुरू कर सकती हैं. लेकिन इस मामले में सबसे खास बात यह है कि यह कंपनियां अपने उत्पादों की ओर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पेट्रोल और डीजल को डिस्कांउटेड कीमत पर देने का फैसला कर रही हैं. उल्लेखनीय है कि रिलायंस ने अब तक 230 फ्यूल स्टेशंस को ओपन भी कर दिया है और कंपनी जल्द ही अपने 1400 बंद पड़े पंपों को फिर से खोलना चाहती है.
जानें कैसे मिलेगा डिस्काउंट
रिलायंस और एस्सार से जुड़े सूत्रों के अनुसार फिलहाल रिलायंस 300 रुपये का पेट्रोल परचेज करने पर 5 रुपये का डिस्काउंट दे रहही हैं. वहीं एस्सार प्रति लीटर दो रुपये का डिस्काउंट दे रही है. अगर बात करें डीजल वाहन मालिकों की तो 1000 रुपये तक का डीजल खरीदने वाले ग्राहकों को रिलायंस दस रुपये का डिस्कांउट देगी. उल्लेखनीय है कि डिस्काउंट स्कीम से इन कंपनियों के फ्यूल स्टेशंस पर भीड़ लगना तय है.
बढ़ गई सरकारी कंपनियों की दिक्कत
Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk