ऑस्ट्रेलिया के फॉर्मर कैप्टन रिकी पोंटिंग 3 अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL6) में मुंबई इंडियंस के कैप्टन होंगे. वह हरभजन सिंह की जगह लेंगे. पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले पोंटिंग को मुंबई ने इस साल की शुरुआत में हुए ऑक्शन में बेस प्राइस 2.12 करोड़ रुपये में खरीदा था. मुंबई का कहना है कि पोंटिंग को कैप्टन बनाने का डिसीजन टीम के नए मेंटर अनिल कुंबले, चीफ कोच जॉन राइट और आइकन प्लेयर सचिन तेंदुलकर से बात करने के बाद लिया गया है.
पोंटिंग बने कुंबले की पसंद
कुंबले ने इस बारे में कहा, 'रिकी के पास कैप्टेंसी का काफी एक्सपीरिएंस है और वह मुंबई इंडियंस की अगुआई करने के लिए सबसे बेहतर कैप्टन हैं. यह मेरा और सचिन का सुझाव था. इससे सचिन को खुलकर बैटिंग करने का मौका मिलेगा. इससे पहले यह कहा जा रहा था कि हरभजन सिंह की जगह सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की कैप्टेंसी संभालेंगे. वैसे मुंबई इंडियंस ने रिकी पोंटिंग को कैप्टेंसी स्लॉट के लिए ही खरीदा था.
मेरे लिए सम्मान की बात: पोंटिंग
मुंबई का कैप्टन बनने पर पोंटिंग ने कहा, 'यह मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं नीता अंबानी और मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मेरी योग्यता पर भरोसा जताया. हमारी टीम में इंडियंस और इंटरनेशनल प्लेयर्स का अच्छा कॉम्िबनेशन है. मुंबई की मालिक नीता अंबानी ने कहा कि पूरी टीम की ओर से मैं रिकी का कैप्टन के तौर पर टीम में वेलकम करती हूं. आइपीएल-6 तीन अप्रैल से शुरू होगा और मुंबई अपना अभियान बेंगलूर के खिलाफ 4 अप्रैल को करेगी.
Cricket News inextlive from Cricket News Desk