पोंटिंग को सपने मे आकर डराते हैं हरभजन
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर आस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सपने में छक्का मारकर डराया करते थे। वार्न के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने भी एक ऐसा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। आस्ट्रेलिया उच्चायोग में एक क्रिकेट वर्कशॉप में हिस्सा लेने के दौरान पोंटिंग ने कहा कि भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह उन्हें अब भी सपने में डराते हैं। यह बात बहुत दिलचस्प है कि पोंटिंग आईपीएल में उसी मुंबई इंडियंस टीम के साथ खेले थे जिसमें हरभजन खेलते हैं। पोंटिंग मुंबई टीम के मेंटर भी हैं।
भारत दौरे पर रिक्की पोंटिंग
पोंटिंग ने संवाददाताओं से कहा कि मैं जब भी भारत के खिलाफ खेलता था तो मेरे एकमात्र प्रबल प्रतिद्वंदी होता था और वो कोई और नही हरभजन सिंह थे। रिक्की ने यह कह कर सबको हैरान कर दिया कि मुझे तो अब भी मेरे सपनों में आकर डराते हैं। हरभजन और आस्ट्रेलिया के बीच विवादों का लंबा तानाबाना रहा है। हरभजन और एंड्रयू साइमंड्स का विवाद तो कोई भी क्रिकेट फैन नही भूला सकता है। पोंटिंग तस्मानिया के ब्रांड अंबेस्डर होने के नाते भारत के दौरे पर हैं।
विराट हैं प्रतिभा के धनी बल्लेबाज
पोंटिंग ने कहा कि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को बेहद विलक्षण और प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और अपने समकालीन बल्लेबाजों में काफी आगे हैं। पोंटिंग ने कहा कि आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ, न्यूजीलैंड के केन और भारत के विराट प्रतिभा के मामले में एक बराबर हैं। उनके साथ एक सीनियर प्रतिनिधिमंडल भी हैं जिसमें शिक्षा, ऊर्जा और पर्यटन से जुड़े लोग शामिल हैं। इस दौरे का उद्देश्य भारत और तस्मानिया के बीच संबंधों को मजबूती देना है। पोंटिंग यहां एनजीओ मैजिक बस से जुड़े बच्चों से भी मिले।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk