तैयारियों से काफी खुश रिचर्डसन
आईसीसी के चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर डेविड रिचर्डसन ने हाल ही में मेलबर्न और वेलिंगटन का दौरा किया. इस दौरे में उन्होंने वर्ल्डकप 2015 के लिए होने वाली तैयारियों की पड़ताल की. इस दौरे में रिचर्डसन ने 14 स्टेडियमों में मैचों के आयोजन इंतजामों को देखा. इसके साथ ही उन्होंने वैन्यू ऑपरेशंस, इवेंट मैनेजमेंट सर्विस और गेस्ट्स के ख्याल रखने के लिए एमेनिटीज की भी जांच की.
चैक किया मीडिया और कम्यूनिकेशन
इस दौरे में रिचर्डसन ने इवेंट से जुड़ी जानकारियों के अलावा मीडिया और कम्यूनिकेशन की जानकारी भी ली. इसके साथ ही उन्होंने वेलिंगटन में वर्ल्डकप बोर्ड मीटिंग में पार्टिसिपेट किया. इस मीटिंग में वर्ल्डकप के चीफ एग्जीक्युटिव जान हार्नडेन, न्यूजीलैंड वर्ल्डकप के चीफ, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रेसीडेंट वेली एडवर्डस, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मैंबर ग्रेग बार्कले और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्युटिव जेम्स सदरलैंड ने पार्टिसिपेट किया.
दौरे से बढ़ा आयोजन समिति में भरोसा
Hindi News from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk