क्वीन्सटाउन (एएनआई)। भारतीय महिला बल्लेबाज रिचा घोष ने मंगलवार को महिला एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां जॉन डेविस ओवल, क्वीन्सटाउन में चल रहे चौथे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। घोष ने सिर्फ 26 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 52 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं।

बारिश के चलते हुआ 20-20 मैच
बारिश के चलते खराब हुए वनडे मैच को बाद में 20-20 ओवरों का कर दिया गया था। इससे पहले, अमेलिया केर ने 33 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 191/5 का स्कोर बनाया। सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन ने भी 41 और 32 की उपयोगी पारी खेली क्योंकि व्हाइट फर्न्स ने 190 रन से अधिक का स्कोर पोस्ट किया। एमी सैटरथवेट ने भी 16 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने दो विकेट लेकर वापसी की।

63 रन से हारी टीम इंडिया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम हालांकि ये मैच जीत नहीं पाई। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और टीम 128 रन पर ऑलआउट हो गई। रिचा के अलावा सिर्फ मिताली राज ने थोड़े बहुत रन बनाए। मिताली ने 30 रन की पारी खेली बाकी बल्लेबाज आते गए और अपना विकेट गंवाते गए। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने यह मैच 63 रन से जीत लिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk