मुंबई (आईएएनएस)। Richa Chadda को बाॅलीवुड में अपने पांव जमाए एक दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है। रिचा ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में किस बात का रिग्रेट है या किस बात का नहीं है। बता दें कि अब तक एक्ट्रेस फिल्म ओए लकी लकी ओए, गैंग्स ऑफ वासेपुर के दोनों पार्ट, फुकरे के दोनों पार्ट, मसान और सेक्शन 375 जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने कहा कि उन्हें अपने करियर में कोई रिग्रेट नहीं है क्योंकि जिन गलतियों के बारे में वो सोचती हैं वो प्वाॅइंटलेस है।
रिचा को पुरानी गलतियों पर रिग्रेट नहीं
रिचा ने कहा, 'मुझे कोई रिग्रेट नहीं है। सभी रिग्रेट्स प्वाॅइंटलेस हैं। यहां कुछ भी ऐसा नहीं है जिसकी वजह से वो ठीक हो सकें। अगर मैंने बुरे डिसीजन लिए हैं या फिर बुरी फिल्म की है तो उस रिग्रेट से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि आप उसे सुधार नहीं सकते। जैसे की मेरे केस में हुआ मैं किसी को नहीं जानती थी, न तो मेरे पार कोई एडवाइजर था या फिर इंडस्ट्री से कोई दोस्त।'
रिचा चड्ढा का जेंडर इक्वाॅलिटी वीडियो वायरल
रिचा चड्ढा, कल्की कोचलीन, अमायरा दस्तूर, पुलकित सम्राट और आदिल हुसैन लाॅकडाउन के दौरान लोगों को एक जरूरी मैसेज देकर जागरुक कर रहे हैं।ये सभी स्टार्स फैंस के बीच शांति और जेंडर इक्वाॅलिटी को लेकर अवेयरनेस फैला रहे हैं। इन सभी सेलेब्स ने लाॅकडाउन की वजह से होने वाले मेंटल हेल्थ पर असर पर वीडियो वीडियो बनाया है। इस वीडियो में वुमन इन फिल्म्स एंड टेलिविजन इंडिया द्वारा इन सभी सेलेब्स को एक साथ लाया गया है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk