मुंबई (मिड डे)। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अभिनीत फिल्म 'शकीला' रिलीज को तैयार है। फिल्म के निर्देशक इंद्रजीत लंकेश ने बायोपिक की रिलीज को लेकर कहा है कि अब देश भर के सिनेमाघरों को फिर से खोल दिया गया है। ऐसे में आगामी क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज होगी। यह बायोपिक भारतीय सिनेमा में दक्षिणी सिनेमा की सुपरस्टार शकीला के पर बायोपिक बनी है।
90 के दशक में मलयालम सिनेमा में धाक जमाई थी
शकीला मलयालम सिनेमा की ऐसी पहली महिला अभिनेत्री हैं और जिन्होंने उस वक्त लोगों का ध्यान अपनी और खींचा था जब फिल्मी दुनिया में सिर्फ पुरुषों का वर्चस्व था। 90 के दशक में इस एक्ट्रेस ने हाॅट और बाेल्ड सीन देकर मलयालम सिनेमा में जबरदस्त धाक जमाई थी। इस फिल्म की शूटिंग 2018 में शुरू हुई थी।
शकीला के रोल के लिए ऋचा ने भी काफी मेहनत की
निर्देशक ने बताया फिल्म बनाना थका देने वाला सफर था। जब हमने शूटिंग शुरू की तो केरल में मानसून था। इसलिए हमें तटीय बेल्ट और बाद में कर्नाटक में जाना पड़ा। निर्देशक इंद्रजीत का मानना है कि शकीला मानव आत्मा की जीत के बारे में एक कहानी है। शकीला के रोल के लिए ऋचा ने भी काफी मेहनत की है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk