नई दिल्ली (आईएएनएस)। एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से लोगों के अंदर की अच्छाई व बुरा इंसान सामने आ रहा है। रिचा ने एजेंसी को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया, 'इस महामारी के कारण लोगों का या तो अच्छा या तो बुरा साइड अंदर से बाहर निकल रहा है। कुछ इंसान ऐसे भी हैं जो इस महामारी में जानवरों और इंसानों दोनों का ख्याल रख रहे हैं। वहीं कुछ लोग हैं जो इस महामारी को एक अपाॅर्च्युनिटी की तरह देख रहे हैं ताकि गुरीबों के साथ बुरा बर्ताव कर सकें।'

रिचा मुंबई रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के सपोर्ट में उतरीं

रिचा चड्ढा ने इन बातों के बाद एक उदाहरण दिया। उन्होंने कहा लगभग 3000 लोग जो देश के अलग- अलग भागों से यहां काम की तलाश में आए थे वो मंगलवार को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर इकठ्ठा हो गए। उन्होंने मांग करी कि उनके लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा की जाए और उन्हें उनके घरों तक पहुंचाया जाए। मुंबई पुलिस ने उस भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश की साथ ही थोड़ी- बहुत लाठी चार्ज भी की ताकि लोग कंट्रोल में आ सकें।

लोगों को उनके प्रति अपना बर्ताव बदलना चाहिए

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'वहां सभी गरीब व दिहाड़ी मजदूर इकठ्ठा हुए थे। लोग उन्हें गलत कह रहे हैं कि उनकी वजह से कोरोना कम्युनिटीज में ट्रांसफर हो सकता है पर बात यह है कि ये बेचारे खुद बेघर और भूखे हैं। उनके पास घर जाने का कोई स्कोप नहीं है न ही किराए पर रहने के लिए पैसे हैं। यही समय है कि हम एक जुट हों और उनकी मदद करें। मुझे लगता है कि लोग उन्हें भी समझेंगे और उनके प्रति अपने बिहैवियर में बदलाव लाएंगे।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk