मुंबई (आईएएनएस)। Rich Chaddha एनिमल लवर भी हैं। दरअसल एक्ट्रेस रिचा चड्ढा को ये बात मूर्खतापूर्ण लग रही है कि लोग कोरोना के डर से अपने पालतू जानवरों को छोड़ दे रहे हैं। रिचा ने कहा कि जिस तरह कोई बच्चा अडाॅप्ट करने के लिए कड़े पैमाने होते हैं वैसे ही पालतू जानवरों को अडाॅप्ट करने के लिए भी होने चाहिए। रिचा ने सवाल पूछा क्या आपके परिवार में किसी को कोरोना हो जाए तो आप उसे परिवार से बाहर, घर से बाहर कर देंगे।

रिचा ने पालतू जानवरों को घर से बाहर निकालने पर जताई चिंता

रिचा ने इंटरव्यू में कहा, 'ये सच में बेवकूफी भरा है। अगर आपकी फैमिली में किसी को कोरोना हो जाए तो क्या आप उसको घर से बाहर कर देंगे। मुझे लगता है कि लोगों की मानसिक स्थिति का मार्गदर्शन किया जाना चाहिए। इससे पहले कहीं वो अपने पालतू जानवरों को घर से न निकाल दें। जब आप किसी बच्चे को अडाॅप्ट करते हैं तो आपको कई तरह की कठिनायों का सामना करना पड़ता है। उसी तरह जानवरों को अडाॅप्ट करने के लिए भी कठिन स्टेप्स को फाॅलो करना चाहिए।'

प्लेनेट इंसान का हिस्सा नहीं, इंसान प्लेनेट का हिस्सा है

एक्ट्रेस अकसर पालतू जानवरों की परेशानी को लेकर चर्चा करती ही रहती हैं। मुुझे विश्वास नहीं हो रहा कि लोग अपने जानवरों को महामारी के चलते कैसे छोड़ सकते हैं। ये एनिमल लवर होने की बात नहीं है। आपको इस वक्त इंसानियत का ध्यान देना होगा इस वक्त। हमें इस समय भाईचारा दिखाना होगा। ये प्लैनेट हम सभी से जुड़ा हुआ है सिर्फ किसी इंसान से नहीं। अगर इंसान इस प्लेनेट को अपना साम्राज्य समझ कर रखेंगे तो प्रकृति उन्हें अपने तरीके से पाठ पढ़ाएगी। नेचर हमारा हिस्सा नहीं बल्कि हम नेचर का हिस्सा हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk