आइस बकेट नही राइस बकेट
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे आइस बकेट चैलेंज के वीडियोज के साथ ही राइस बकेट चैलेंज के वीडियोज भी पॉपुलर हो रहे हैं. गौरतलब है कि लोग इस चैलेंज में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस चैलेंज को हैदराबाद में रहने वाली एक भारतीय महिला मंजु कलानिधी ने लोगों को देना शुरू किया. इसके बाद अब यह चैलेंज सोशलमीडिया पर पॉपुलर हो रहा है.
सेव वॉटर एंड फीड द हंग्री
मंजु कलानिधी ने अपने फेसबुक अकाउंट से लिखा है कि आइस बकेट चैलेंज में पानी बर्बाद करने की जगह लोगों को गरीबों की मदद करनी चाहिए और राइस बकेट चैलेंज लेना चाहिए. इस चैलेंज के अंतरर्गत चैलेंज को एक्सेप्ट वाला व्यक्ति अपने सर पर एक बाल्टी चावल डालने के बाद उसे गरीबों को दान कर सकता है. इसके साथ ही एक बाल्टी चावल के स्थान पर नजदीकी अस्पताल में गरीबों को 100 रुपये की दवाइयों के रूप में मदद कर सकता है.
फेसबुक पेज को लाइक्स मिलना शुरू
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk