(1) डिजाइन और बिल्ड
ओप्पो कंपनी का यह मिनी स्मार्टफोन डिजाइन और बिल्ड के मामले में ओप्पो N1 से काफी मिलता-जुलता है. हालांकि यह प्लास्टिक से बना हुआ है फिर भी यह देखने में काफी आकर्षक लगता है. इसका प्रीमियम मैटी लुक इसको अन्य स्मार्टफोन से अलग बनाता है. इसके अलावा जब आप इस हैंडसेट को हाथ में उठाते हैं, तो आपको सॉलिड फील देगा. फिलहाल यह देखने में तो अच्छा लग रहा लेकिन आपको इसे कवर में रखना होगा क्योंकि इसके रियर पार्ट का कलर फेड हो सकता है. फिलहाल Oppo N1 mini में राइट एज में वॉल्यूम बटन लगा है, जबकि लेफ्ट एज पाम्वर बटन है. इसके अलावा निचले हिस्से में 3.5मिमी की जैक लगी हुई है. इस स्मार्टफोन के किनारों पर आपको मैटेलिक रिम लगा हुआ मिलेगा.

(2) फीचर्स
ओप्पो के इस नये हैंडसेट के सबसे अच्छे फीचर्स की बात की जाये तो वह है इसका रोटेटिंग कैमरा. 13एमपी के इस रोटेटिंग कैमरा की मदद आप बेहतर पिक्चर खींच सकते हैं. हालांकि यह टेक्नोलॉजी नोकिया के प्योर व्यू टेक से मिलती जुलती है. ओप्पो के इस N1 mini स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. इस स्मार्टफोन में स्क्रीन की सिक्योरिटी के लिये इसमें गोरिल्ला ग्लॉस लगा हुआ है. इसके अलावा अगर इसके प्रोसेसर की बात की जाये तो N1 mini में 1.6GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसके साथ ही इसमें आपको 2जीबी तक की रैम भी मिलेगी.

(3) सॉफ्टवेयर
ओप्पो ने अपने नये मॉडल N1 mini में ज्यादातर फीचर्स तो अच्छे दिये हैं, लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम में यह पीछे रह गया. N1 mini में आपको एंड्रायड जेली बीन का ओएस मिलेगा. जबकि मार्केट में एंड्रायड किटकैट के अच्छे और सस्ते हैंडसेट मौजूद हैं. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको 16जीबी तक की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. N1 mini में 2140mAH का बैटरी बैक-अप मौजूद है. अगर कनेक्टिविटि की बात करें मो इसमें 4जी LTE,3जी, ब्लूटूथ और वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. बैटरी बैकअप के मामले में यह स्मार्टफोन 24 घंटे तक मैनेज कर सकता है.

(4) वर्डिक्ट एंड प्राइस
 
N1 mini में आपको भले ही टॉप लाइन फीचर्स न मिले, लेकिन डिजाइन और परफार्मेंस के मामले में यह काफी बेहतर है. यह डिवाइस हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक अच्छा कांबिनेशन है. अगर आप सेल्फी लवर्स हैं तो यह स्मार्टफोन आपको काफी पसंद आयेगा. हालांकि अब अगर इसके प्राइस पर गौर करें तो यह कुछ ज्यादा लगता है. कंपनी ने इसको मिड रेंज सेगमेंट में उतार तो है, लेकिन इसके फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत कहीं ज्यादा है.  

Courtesy : Tech2

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk